ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नौकरी से निकाले जाने पर अनशन कर रहे युवाओं की बिगड़ी तबीयत - dhamtari hunger strike

Dhamtari Hunger Strike छत्तीसगढ़ के धमतरी में नौकरी से निकाले जाने पर युवा परिवार समेत अनशन पर बैठे हैं. इनमें से तीन युवाओं की तबीयत बिगड़ गई है.

Dhamtari Hunger Strike
नौकरी से निकाले जाने पर अनशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 25, 2024, 2:27 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ में भरी बारिश में युवा नौकरी से निकाले जाने पर अनशन कर रहे हैं. यह पूरा मामला धमतरी का है. शराब दुकान से नौकरी से निकाले जाने पर युवा विरोध जता रहे हैं. 22 जुलाई से 6 युवक परिवार समेत अनशन पर बैठे हैं. इनमें से तीन युवाओं की तबीयत आज बिगड़ गई.डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि दोनों युवक खतरे से बाहर है.

नौकरी से निकालने पर अनशन (ETV Bharat)

धमतरी में आमरण अनशन में बैठे युवाओं की बिगड़ी तबीयत: धमतरी के गांधी मैदान में यह अनशन चल रहा है. आज युवाओं की तबीयत बिगड़ने के बाद 2 युवाओं को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. इन युवाओं पर शराब की बोतल में हेराफेरी का आरोप लगा था. जांच के बाद निर्दोष पाए जाने के बाद भी काम पर वापस नहीं लेने पर युवक प्रदर्शन कर रहे हैं.

जानिए क्या कहते हैं आबकारी अधिकारी: इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने कहा, "तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था. जहां पर लिखित सहमति बन गई है. पहले इनको ब्लैक लिस्ट से हटाना है, उसके बाद जिले के जिस भी शराब दुकान में कर्मचारी हटेंगे वहां पर प्राथमिकता के आधार पर इन छह कर्मचारियों को लिया जाएगा. जूस पिलाकर इनका अनशन समाप्त करवाया गया."

ब्लैक लिस्ट हटाने और प्राथमिकता के आधार पर नौकरी में रखने के बाद पर सहमति बनी है. इसी आधार पर अनशन समाप्त किया गया है. बुधवार को साथियों की तबीयत बिगड़ गई थी.- यशवंत सोनकर, प्रदर्शनकारी

युवाओं को नौकरी से क्यों निकाला गया: कर्मचारियों पर शराब दुकान में हेरा फेरी के गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोपों को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद सभी कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया. इस केस में जांच की गई उसके बाद आबकारी विभाग ने इन्हें निर्दोष पाया. लेकिन युवाओं की नौकरी बहाल नहीं की गई. जिसके बाद 22 जुलाई से 6 युवक अनशन पर बैठे हैं. अनशन के दौरान गुरुवार को युवकों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारिश में सड़क पर धमतरी के 6 परिवार, एक बार इनकी गुहार सुन लो सरकार - Dhamtari Liquor Shop Employees
धमतरी कलेक्टर मैडम को आया गुस्सा, इन कर्मचारियों को थमाया नोटिस - Dhamtari Collector Action
छत्तीसगढ़ पुलिस हिरासत में बदमाश की मौत, न्यायिक मजिस्ट्रेट पहुंचे थाने, नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज - Criminal dies in Korba

धमतरी: छत्तीसगढ़ में भरी बारिश में युवा नौकरी से निकाले जाने पर अनशन कर रहे हैं. यह पूरा मामला धमतरी का है. शराब दुकान से नौकरी से निकाले जाने पर युवा विरोध जता रहे हैं. 22 जुलाई से 6 युवक परिवार समेत अनशन पर बैठे हैं. इनमें से तीन युवाओं की तबीयत आज बिगड़ गई.डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि दोनों युवक खतरे से बाहर है.

नौकरी से निकालने पर अनशन (ETV Bharat)

धमतरी में आमरण अनशन में बैठे युवाओं की बिगड़ी तबीयत: धमतरी के गांधी मैदान में यह अनशन चल रहा है. आज युवाओं की तबीयत बिगड़ने के बाद 2 युवाओं को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. इन युवाओं पर शराब की बोतल में हेराफेरी का आरोप लगा था. जांच के बाद निर्दोष पाए जाने के बाद भी काम पर वापस नहीं लेने पर युवक प्रदर्शन कर रहे हैं.

जानिए क्या कहते हैं आबकारी अधिकारी: इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने कहा, "तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था. जहां पर लिखित सहमति बन गई है. पहले इनको ब्लैक लिस्ट से हटाना है, उसके बाद जिले के जिस भी शराब दुकान में कर्मचारी हटेंगे वहां पर प्राथमिकता के आधार पर इन छह कर्मचारियों को लिया जाएगा. जूस पिलाकर इनका अनशन समाप्त करवाया गया."

ब्लैक लिस्ट हटाने और प्राथमिकता के आधार पर नौकरी में रखने के बाद पर सहमति बनी है. इसी आधार पर अनशन समाप्त किया गया है. बुधवार को साथियों की तबीयत बिगड़ गई थी.- यशवंत सोनकर, प्रदर्शनकारी

युवाओं को नौकरी से क्यों निकाला गया: कर्मचारियों पर शराब दुकान में हेरा फेरी के गंभीर आरोप लगे हैं. इन आरोपों को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद सभी कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया. इस केस में जांच की गई उसके बाद आबकारी विभाग ने इन्हें निर्दोष पाया. लेकिन युवाओं की नौकरी बहाल नहीं की गई. जिसके बाद 22 जुलाई से 6 युवक अनशन पर बैठे हैं. अनशन के दौरान गुरुवार को युवकों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारिश में सड़क पर धमतरी के 6 परिवार, एक बार इनकी गुहार सुन लो सरकार - Dhamtari Liquor Shop Employees
धमतरी कलेक्टर मैडम को आया गुस्सा, इन कर्मचारियों को थमाया नोटिस - Dhamtari Collector Action
छत्तीसगढ़ पुलिस हिरासत में बदमाश की मौत, न्यायिक मजिस्ट्रेट पहुंचे थाने, नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज - Criminal dies in Korba
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.