ETV Bharat / state

धमतरी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, यातायात डीएसपी ने सड़क पर लगाई क्लास - Dhamtari DSP in Action

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 9, 2024, 11:06 AM IST

Updated : Jun 9, 2024, 2:19 PM IST

धमतरी में यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा इन दिनों विशेष पहल कर लोगों को यातायात नियमों से जागरूक कर रहे हैं. डीएसपी ने सड़क पर आने जाने वालों को रोककर उन्हें नियमों का पालन करने प्रेरित किया. साथ ही चेतावनी दी कि अगली बार नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.

DHAMTARI DSP IN ACTION
धमतरी में यातायात डीएसपी का एक्शन (ETV Bharat)
धमतरी में यातायात डीएसपी का एक्शन (ETV Bharat)

धमतरी : धमतरी में यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने यातायात नियमों को लेकर नई पहल की है. डीएसपी ने खुद ही सड़क पर पैदल चलकर ट्रैफिक व्यावस्था देखने निकल पड़े. इस दौरान डीएसपी ने आने जाने वालों को रोका और उन्हें ट्रैफिक नियमों से अवगत कराया. बकायदा उनसे सवाल भी कर रहे कि आप ट्रैफिक रूल तोड़कर अच्छा तो नहीं कर रहे है ना.

एक्शन मोड में यातायात डीएसपी : शनिवार की रात धमतरी यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा अपने अधिकारी-कर्मचारी के साथ अचानक पैदल ही निकल पड़े. शहर के अम्बेडकर चौक से मकई चौक तक जितने भी लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे, उन लोगों की वहीं पर क्लास लगा दी. डीएसपी ने खुद यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों से पूछा कि क्या आप सही कर रहे हैं.

यातायात नियम तोड़ने वालों की लगाई क्लास : रास्ते में ज्यादातर लोग गलत दिशा पर चलते दिखे, जिन्हें रोककर डीएसपी ने रोका लिया और उन्हें समझाइश दिया कि आप गलत साइड चल रहे हैं, आपको हमेशा दाएं और बाएं का ख्याल रखना चाहिए. इस बार समझाईस देकर छोड़ रहे है अगर फिर गलती हुई तो कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा यातायात डीएसपी ने सड़क पर बगैर सीट बेल्ट बांधे कार चलाने वालों, सफेद पट्टी के बाहर रोड पर वाहन पार्क करने वाले और तीन सवारी बाइक चलाने वालों की भी क्लास लगा दी.

यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. इसी उद्देश्य से लोगों को समझाइश दिया गया है कि सड़क पर चलते समय रंग साइड नहीं चलना चाहिए. शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा." - मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी यातायात, धमतरी

लगातार बढ़ते सड़क हादसे लापरवाही की वजह से होती है. लोग अगर सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क हादसों में कमी आ सकती है. यातायात डीएसपी की इस पहल से बेपरवाह लोगों को ट्रैफिक नियमो की जानकारी जरूर मिलेगी. यातायात डीएसपी चाहते है कि लोग यातायात नियमो का बखूबी पालन करें, ताकि लगातार हो रहे हादसों में कमी आए और लोग सुरक्षित अपने घर तक पहुंचें.

धमतरी में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की पल भर में मौत, उसके बाद मच गया हंगामा, पढ़िए पूरी खबर - Road accident in Dhamtari
ETV भारत का दमदार असर, धमतरी में भ्रष्टाचार से भरी करोड़ों की सड़क की रिपेयरिंग शुरू, रातों रात शुरू हुआ काम - ETV Bharat Impact in Dhamtari
बारिश से पहले भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई,अवैध कब्जा को प्रशासन ने करवाया मुक्त - illegal encroachment in Dhamtari

धमतरी में यातायात डीएसपी का एक्शन (ETV Bharat)

धमतरी : धमतरी में यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने यातायात नियमों को लेकर नई पहल की है. डीएसपी ने खुद ही सड़क पर पैदल चलकर ट्रैफिक व्यावस्था देखने निकल पड़े. इस दौरान डीएसपी ने आने जाने वालों को रोका और उन्हें ट्रैफिक नियमों से अवगत कराया. बकायदा उनसे सवाल भी कर रहे कि आप ट्रैफिक रूल तोड़कर अच्छा तो नहीं कर रहे है ना.

एक्शन मोड में यातायात डीएसपी : शनिवार की रात धमतरी यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा अपने अधिकारी-कर्मचारी के साथ अचानक पैदल ही निकल पड़े. शहर के अम्बेडकर चौक से मकई चौक तक जितने भी लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे, उन लोगों की वहीं पर क्लास लगा दी. डीएसपी ने खुद यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों से पूछा कि क्या आप सही कर रहे हैं.

यातायात नियम तोड़ने वालों की लगाई क्लास : रास्ते में ज्यादातर लोग गलत दिशा पर चलते दिखे, जिन्हें रोककर डीएसपी ने रोका लिया और उन्हें समझाइश दिया कि आप गलत साइड चल रहे हैं, आपको हमेशा दाएं और बाएं का ख्याल रखना चाहिए. इस बार समझाईस देकर छोड़ रहे है अगर फिर गलती हुई तो कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा यातायात डीएसपी ने सड़क पर बगैर सीट बेल्ट बांधे कार चलाने वालों, सफेद पट्टी के बाहर रोड पर वाहन पार्क करने वाले और तीन सवारी बाइक चलाने वालों की भी क्लास लगा दी.

यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. इसी उद्देश्य से लोगों को समझाइश दिया गया है कि सड़क पर चलते समय रंग साइड नहीं चलना चाहिए. शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा." - मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी यातायात, धमतरी

लगातार बढ़ते सड़क हादसे लापरवाही की वजह से होती है. लोग अगर सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क हादसों में कमी आ सकती है. यातायात डीएसपी की इस पहल से बेपरवाह लोगों को ट्रैफिक नियमो की जानकारी जरूर मिलेगी. यातायात डीएसपी चाहते है कि लोग यातायात नियमो का बखूबी पालन करें, ताकि लगातार हो रहे हादसों में कमी आए और लोग सुरक्षित अपने घर तक पहुंचें.

धमतरी में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की पल भर में मौत, उसके बाद मच गया हंगामा, पढ़िए पूरी खबर - Road accident in Dhamtari
ETV भारत का दमदार असर, धमतरी में भ्रष्टाचार से भरी करोड़ों की सड़क की रिपेयरिंग शुरू, रातों रात शुरू हुआ काम - ETV Bharat Impact in Dhamtari
बारिश से पहले भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई,अवैध कब्जा को प्रशासन ने करवाया मुक्त - illegal encroachment in Dhamtari
Last Updated : Jun 9, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.