ETV Bharat / state

धमतरी की बेटी योजश्वी ने एमएससी में किया टॉप, साइंटिफिक अफसर बनना है लक्ष्य

Yojashvi Devangan topped in MSC: धमतरी की बेटी योजश्वी ने एमएससी में टॉप किया है. योजश्वी की इस सफलता के बाद उनके घर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई. योजश्वी विज्ञान के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती है.

Dhamtari daughter Yojashvi
धमतरी की बेटी योजश्वी की उड़ान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 7:44 PM IST

धमतरी की बेटी योजश्वी ने एमएससी में किया टॉप

धमतरी: धमतरी की बेटी योजश्वी ने एमएससी की परीक्षा में प्रथम आकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.योजश्वी का सपना है कि वह पीएचडी करके साइंटिफिक ऑफिसर बने और देश की सेवा करे.

विज्ञान के क्षेत्र में आगे जाना चाहती है योजश्वी: योजश्वी देवांगन ने पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में एमएससी फिजिक्स में टॉप किया है. योजश्वी को इसके लिए गोल्ड मेडल भी यूनिवर्सिटी की ओर से मिला है. इस खास उपलब्धि के लिए योजश्वी को कुल 9 मेडल मिले हैं, इनमें से एक यूनिवर्सिटी से है. बाकी के आठ दान दाताओं से मिले है. योजश्वी ने स्कूली शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई धमतरी से ही पूरी की है. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए वो रायपुर चली गई. आगे योजश्वी पीएचडी करने का मन बना चुकी है. वो भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में काम कर के देश की सेवा करना चाहती है.

रात में समय निकाल कर करती थी पढ़ाई: योजश्वी ने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि, "काम के साथ-साथ पढ़ाई के लिए रात में टाइम निकाला करती थी. मां वर्किंग थी. हालांकि फेमिली का सपोर्ट था इसलिए कोई खास दिक्कत नहीं हुई, आगे मैं साइंटिफिक ऑफिसर बनना चाहती हूं." योजश्वी की मां का कहना है कि "उसने अपनी मेहनत से ये मुकाम पाया है. वो आगे जिस क्षेत्र में बढ़ना चाहेगी, हम सपोर्ट करेंगे." वहीं, योजश्वी के पिता ने भी उसकी कामयाबी पर खुशी जाहिर की है. पिता ने कहा कि, "वह शुरू से ही शिक्षा के प्रति जागरूक और मेहनती रही है. बिना किसी बाहरी मदद के वो शुरू से अपनी पढ़ाई खुद करती थी."

बता दें कि योजश्वी के पिता एक सरकारी शिक्षक हैं और मां घर में टेलरिंग का काम करती हैं. योजश्वी के माता-पिता उसकी उस सफलता से काफी खुश हैं. योजश्वी के इस कामयाबी के बाद बधाई देने का सिलसिला जारी है. नगर निगम के महापौर, वार्ड पार्षद और योजश्वी के दोस्तों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी है.

कांकेर की मोमोज सिस्टर्स, घर की हालत खराब हुई तो दो बहनों ने शुरू किया Momos बनाना, अब बंपर कमाई
फ्रूट मैन रामलाल कश्यप की सक्सेस स्टोरी, कैसे जांजगीर चांपा में कर रहे जापान के लखटकिया आम की खेती ?
अनोखा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने छोड़ी नौकरी, पढ़िए धमतरी की महिला की सक्सेस स्टोरी

धमतरी की बेटी योजश्वी ने एमएससी में किया टॉप

धमतरी: धमतरी की बेटी योजश्वी ने एमएससी की परीक्षा में प्रथम आकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.योजश्वी का सपना है कि वह पीएचडी करके साइंटिफिक ऑफिसर बने और देश की सेवा करे.

विज्ञान के क्षेत्र में आगे जाना चाहती है योजश्वी: योजश्वी देवांगन ने पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में एमएससी फिजिक्स में टॉप किया है. योजश्वी को इसके लिए गोल्ड मेडल भी यूनिवर्सिटी की ओर से मिला है. इस खास उपलब्धि के लिए योजश्वी को कुल 9 मेडल मिले हैं, इनमें से एक यूनिवर्सिटी से है. बाकी के आठ दान दाताओं से मिले है. योजश्वी ने स्कूली शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई धमतरी से ही पूरी की है. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए वो रायपुर चली गई. आगे योजश्वी पीएचडी करने का मन बना चुकी है. वो भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में काम कर के देश की सेवा करना चाहती है.

रात में समय निकाल कर करती थी पढ़ाई: योजश्वी ने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि, "काम के साथ-साथ पढ़ाई के लिए रात में टाइम निकाला करती थी. मां वर्किंग थी. हालांकि फेमिली का सपोर्ट था इसलिए कोई खास दिक्कत नहीं हुई, आगे मैं साइंटिफिक ऑफिसर बनना चाहती हूं." योजश्वी की मां का कहना है कि "उसने अपनी मेहनत से ये मुकाम पाया है. वो आगे जिस क्षेत्र में बढ़ना चाहेगी, हम सपोर्ट करेंगे." वहीं, योजश्वी के पिता ने भी उसकी कामयाबी पर खुशी जाहिर की है. पिता ने कहा कि, "वह शुरू से ही शिक्षा के प्रति जागरूक और मेहनती रही है. बिना किसी बाहरी मदद के वो शुरू से अपनी पढ़ाई खुद करती थी."

बता दें कि योजश्वी के पिता एक सरकारी शिक्षक हैं और मां घर में टेलरिंग का काम करती हैं. योजश्वी के माता-पिता उसकी उस सफलता से काफी खुश हैं. योजश्वी के इस कामयाबी के बाद बधाई देने का सिलसिला जारी है. नगर निगम के महापौर, वार्ड पार्षद और योजश्वी के दोस्तों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी है.

कांकेर की मोमोज सिस्टर्स, घर की हालत खराब हुई तो दो बहनों ने शुरू किया Momos बनाना, अब बंपर कमाई
फ्रूट मैन रामलाल कश्यप की सक्सेस स्टोरी, कैसे जांजगीर चांपा में कर रहे जापान के लखटकिया आम की खेती ?
अनोखा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने छोड़ी नौकरी, पढ़िए धमतरी की महिला की सक्सेस स्टोरी
Last Updated : Feb 24, 2024, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.