धमतरी : शुक्रवार को धमतरी जिले के ग्राम सिर्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिला प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंच गई. बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर कॉम्प्लेक्स निर्माण कराया था. इस संबंध में तहसील न्यायालय में सुनवाई भी चल रही थी, जिसमें न्यायालय ने कॉम्प्लेक्स को तोड़ने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौजूदगी में अवैध निर्माण को जमीदोंज किया गया.
शासकीय जमीन पर किया था कब्जा : धमतरी जिले के ग्राम सिर्री में पूर्व सरपंच ने शासकीय भूमि पर नियमों के खिलाफ कॉम्पलेक्स बनाया था. तहसील न्यायालय के आदेश पर बुलडोजर चला कर कॉम्पलेक्स तोड़ा गया है. बताया जा रहा है कि साल 2006 में चंद्रहास श्रीवास गांव का सरपंच था. तब उसने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए शासकीय जमीन पर कब्जा कर 28 कॉम्पलेक्स बनवाया था. इनमें से 8 दुकान बनकर तैयार हो गया था और 20 दुकानों का निर्माण अधूरा है.
"सिर्री गांव के पूर्व सरपंच चंद्रहास श्रीवास द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर काम्प्लेक्स बना दिया गया था. न्यायालय के आदेश के बाद अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की गई है." - ज्योति सिंह, नायब तहसीलदार
तहसील न्यायालय के आदेश पर की कार्रवाई : अवैध निर्माण का खुलासा होने पर इस संबंध में तहसील न्यायालय में सुनवाई चल रही थी. इस संबंध में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सभी कॉम्पलेक्स को तोड़ने का आदेश दिया. जिसके बाद राजस्व विभाग और पुलिस की उपस्थिति में सभी दुकानों को तोड़ा गया है.