ETV Bharat / state

धमतरी में झाड़ फूंक से बीमारी का इलाज, शराब छुड़ाने, भूतप्रेत भगाने का झांसा देने वाले ठग गिरफ्तार - Dhamtari News - DHAMTARI NEWS

झाड़ फूंक से बीमारी का इलाज का झांसा देकर ठगी के दो आरोपी को मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर 14 लोगों से 11 लाख 25 हजार 5 सौ रुपये की ठगी का आरोप है. आरोपियों में पूरन साहू गरियाबंद, रमाकांत साहू और भीष्म साहू मगरलोड के रहने वाले हैं. धमतरी जिले की मगरलोड पुलिस ने कार्रवाई की है और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

DHAMTARI EXORCISM ACCUSED ARRESTED
धमतरी में ठग गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 26, 2024, 12:12 PM IST

धमतरी: 21वीं सदी में भी लोग झाड़ फूंक जैसी चीजों पर विश्वास करते हैं. इस अंधविश्वास का फायदा ग्रामीण इलाकों में तथाकथित बैगा लोग उठाते हैं. ये लोग भोले भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम हजम कर जाते हैं. एक ऐसा ही मामला धमतरी जिले के मगरलोड में हुआ है, जहां से पुलिस ने झाड़फूंक से बीमारी का इलाज, शराब छुड़ाने, भूतप्रेत भगाने का झांसा देने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है.

ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, जनवरी माह से आरोपी बैगा पूरन साहू और उसके साथी रमाकांत साहू और भीष्म कुमार साहू ने अलग अलग लोगों से ठगी की है. इस मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपियों को पकड़ा है.

''मगरलोड क्षेत्र में लगातार शिकायत मिल रही थी, कि झाड़-फूंक के बहाने लोगों से ठगी हो रही है. इसके बाद कार्रवाई कर मुख्य आरोपी पूरन साहू और उसके दो सहयोगी को अरेस्ट किया गया है.'' - रागिनी मिश्रा, एसडीओपी, कुरूद

आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा : पकड़े गए आरोपी गांव के लोगों से शारीरिक इलाज, घर बंधन, भूत प्रेत भगाने, घर में गड़ी हड्डी निकालने, देवीय प्रकोप का भय, पीड़ित लोगों का शारीरिक इलाज, बच्चा पैदा करवाने के नाम पर अलग अलग रकम लेते थे. थाना मगरलोड पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,508,34 के तहत अपराध दर्ज किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

रिश्वत लेते SDM समेत चार को ACB ने किया गिरफ्तार, ग्रामीण की शिकायत पर किया ट्रैप - ACB Arrests SDM For Bribery
पासपोर्ट बनाने के एवज में मांगी घूस, जूनियर अफसर को ACB ने हवालात में दिया ठूस - bribe in Ambikapur
कोंडागांव में एसीबी की रेड, जल संसाधन विभाग का इंजीनियर रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार - ACB raid in Kondagaon

धमतरी: 21वीं सदी में भी लोग झाड़ फूंक जैसी चीजों पर विश्वास करते हैं. इस अंधविश्वास का फायदा ग्रामीण इलाकों में तथाकथित बैगा लोग उठाते हैं. ये लोग भोले भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम हजम कर जाते हैं. एक ऐसा ही मामला धमतरी जिले के मगरलोड में हुआ है, जहां से पुलिस ने झाड़फूंक से बीमारी का इलाज, शराब छुड़ाने, भूतप्रेत भगाने का झांसा देने वाले ठगों को गिरफ्तार किया है.

ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, जनवरी माह से आरोपी बैगा पूरन साहू और उसके साथी रमाकांत साहू और भीष्म कुमार साहू ने अलग अलग लोगों से ठगी की है. इस मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने जांच की और आरोपियों को पकड़ा है.

''मगरलोड क्षेत्र में लगातार शिकायत मिल रही थी, कि झाड़-फूंक के बहाने लोगों से ठगी हो रही है. इसके बाद कार्रवाई कर मुख्य आरोपी पूरन साहू और उसके दो सहयोगी को अरेस्ट किया गया है.'' - रागिनी मिश्रा, एसडीओपी, कुरूद

आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा : पकड़े गए आरोपी गांव के लोगों से शारीरिक इलाज, घर बंधन, भूत प्रेत भगाने, घर में गड़ी हड्डी निकालने, देवीय प्रकोप का भय, पीड़ित लोगों का शारीरिक इलाज, बच्चा पैदा करवाने के नाम पर अलग अलग रकम लेते थे. थाना मगरलोड पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,508,34 के तहत अपराध दर्ज किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

रिश्वत लेते SDM समेत चार को ACB ने किया गिरफ्तार, ग्रामीण की शिकायत पर किया ट्रैप - ACB Arrests SDM For Bribery
पासपोर्ट बनाने के एवज में मांगी घूस, जूनियर अफसर को ACB ने हवालात में दिया ठूस - bribe in Ambikapur
कोंडागांव में एसीबी की रेड, जल संसाधन विभाग का इंजीनियर रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार - ACB raid in Kondagaon
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.