चंबा: जिला चंबा के थाना किहार के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में बतौर एएसआई पद पर तैनात जवान की हत्या के आरोप में पुलिस ने स्थानीय ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जिला न्यायालय में पेश कर पुलिस ने तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया. अब पुलिस द्वारा आरोपी से मामले में गहनता के साथ पूछताछ की जाएगी. आरोपी को पहले पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया था. जबकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बुधवार सुबह सड़क किनारे मिला था शव
गौरतलब है कि बुधवार को पुलिस थाना किहार से करीब 80 मीटर की दूरी पर एक आईबी जवान का सड़क किनारे शव मिला था. जोगिंद्रनगर मंडी के रहने वाले आईबी जवान अरुण कुमार की हत्या की आशंका जताई गई थी. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही जांच शुरू कर दी थी. वहीं, हत्या के संदेह के आधार पर पुलिस ने स्थानीय ढाबा संचालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. फोरेंसिक टीम ने भी किहार पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे. जांच के दौरान मृतक अरुण कुमार के सिर पर चोट के निशान पाए गए थे.
शराब पीने के बाद दिया था वारदात को अंजाम
शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया था कि ढाबा संचालक और अरुण कुमार मंगलवार रात साथ मिलकर शराब पी रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर उन दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस अब उक्त मामले में रिमांड मिलने पर आरोपी से और गहनता के साथ पूछताछ करेगी.
"किहार में आईबी ऑफिसर की हत्या मामले में आरोपी ढाबा संचालक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस उक्त मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है."- अभिषेक यादव, एसपी चंबा
ये भी पढ़ें: चंबा के किहार में IB जवान की हत्या, सड़क किनारे मिला शव
ये भी पढ़ें: पुलिस थाने में रेप के आरोपी ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप