ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को देखते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने जींद में पंजाब बॉर्डर का किया दौरा - हरियाणा किसान प्रदर्शन

DGP Visit to Jind: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को जींद के दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण किया. दिल्ली कूच कर रहे किसानों को यहीं पर रोका गया है. डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक करके जरूरी दिशा निर्देश दिया.

DGP Visit to Jind
DGP Visit to Jind
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2024, 10:45 PM IST

जींद: पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने किसान संगठनों के दिल्ली कूच को देखते हुए कानून व्यवस्था के संबंध में शनिवार शाम को जींद में पंजाब से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का निरीक्षण किया. यहां पर डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस महानिदेशक ने इस दौरान किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की.

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि जिले में किसी भी रूप से कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए. इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें. किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन कानून का सम्मान सबको करना होगा.

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज एम. रवि किरण, एसपी सुमित कुमार, एसपी नूंह नरेंद्र बिजारणिया, सहित कई पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. पंजाब के किसान संगठन बड़ी संख्या में हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

किसान दिल्ली कूच करने की अपनी जिद पर अड़े हैं. पुलिस ने बॉर्डर बंद करके उन्हें वहीं रोक रखा है. इस बीच कई बार पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत भी हो चुकी है. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े. किसानों पर कार्रवाई होने से किसान नाराज हो गये और 16 फरवरी को भारत बंद के साथ ही 17 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला.

ये भी पढ़ें-

जींद: पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने किसान संगठनों के दिल्ली कूच को देखते हुए कानून व्यवस्था के संबंध में शनिवार शाम को जींद में पंजाब से लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का निरीक्षण किया. यहां पर डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस महानिदेशक ने इस दौरान किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की.

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि जिले में किसी भी रूप से कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए. इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें. किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन कानून का सम्मान सबको करना होगा.

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज एम. रवि किरण, एसपी सुमित कुमार, एसपी नूंह नरेंद्र बिजारणिया, सहित कई पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. पंजाब के किसान संगठन बड़ी संख्या में हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

किसान दिल्ली कूच करने की अपनी जिद पर अड़े हैं. पुलिस ने बॉर्डर बंद करके उन्हें वहीं रोक रखा है. इस बीच कई बार पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत भी हो चुकी है. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े. किसानों पर कार्रवाई होने से किसान नाराज हो गये और 16 फरवरी को भारत बंद के साथ ही 17 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.