ETV Bharat / state

मुहर्रम को लेकर झारखंड में अलर्टः संवदेनशील जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती, सोशल मीडिया पर होगी पैनी नजर - Muharram 2024 - MUHARRAM 2024

Alert in Jharkhand regarding Muharram. झारखंड में मुहर्रम को लेकर डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी और डीआईजी के साथ समीक्षा बैठक की. पर्व को लेकर प्रदेश के संवदेनशील जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी. साथ ही प्रदेश में मुहर्रम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

DGP review meeting with SP and DIG of all districts regarding Muharram in Jharkhand
झारखंड डीजीपी की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 10:18 PM IST

रांचीः मुहर्रम 2024 को लेकर राज्य भर में अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को सभी जिलों के एसपी, क्षेत्रीय डीआईजी व जोनल आईजी स्तर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीजीपी के निर्देश पर संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती मुख्यालय के स्तर से कर दी गई है.

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश जिलों के एसपी को दिया. संवेदनशील इलाकों में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व ड्रोन से निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जुलूस में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर और अन्य दंगा निरोधक यंत्र दिए जाएं. मुहर्रम जुलूस के निकलने से पहले पूरे रूट की निगरानी का आदेश भी डीजीपी ने दिया.

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि वह सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि असमाजिक तत्व अफवाह नहीं फैला सकें. किसी तरह की अफवाह फैलने पर तत्काल अग्रतर कार्रवाई करते हुए, कार्रवाई सुनिश्चित करन का निर्देश डीजीपी ने दिया. सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. शांति समिति के सदस्यों की मदद से संवेदनशील वारदातों में शामिल लोगों को चिन्हित करने का निर्देश भी डीजीपी ने दिया.

इस बैठक में डीजीपी के अलावा एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, आईजी विशेष शाखा प्रभात कुमार, एसपी अभियान अमित रेणु, एसपी विशेष शाखा मोमोल राजपुरोहित मुख्यालय से मौजूद रहे.

रांची कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक

मुहर्रम को लेकर कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक की गई. रांची जिला के डीसी राहुल सिन्हा और एसएसपी चंदन सिन्हा की अध्यक्षता में यह बैठक की गई. इसमें अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम और सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. वहीं इस मौके पर एसएसपी ने सभी से अपील कि की शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मुहर्रम त्योहार मनाएं. एसएसपी ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि शांति समिति की बैठक में कई चर्चाएं की गई. जिला के जितने भी संवेदनशील स्थान हैं, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी गई है. कंट्रोल रूम लगातार काम कर रही है.

मुहर्रम को लेकर हुई बैठक की जानकारी देते एसएसपी और डीसी (ETV Bharat)

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपील की है कि किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट, वीडियो अगर मिलता है तो उसे फॉरवर्ड ना करें. बल्कि पुलिस कंट्रोल रूम को फॉरवर्ड करें और बताएं किस तरह के मैसेज आया है ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि 200 स्थान पर स्टैटिक तैनात किए गए हैं. इसके साथ-साथ गश्ती की जाएगी और QRT में सीनियर ऑफिसर शामिल हैं. सभी थाना लेबल पर क्यूआरटी है. जिला प्रशासन का साफ संदेश है कि सब लोग शांति पूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाए और मनाने में सहयोग करें. अगर कोई दंगा भड़काना चाहेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रांची डीसी राहुल सिन्हा ने कहा कि 17 जुलाई की मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पहले से तैयारी शुरू कर दी गई, सभी अखाड़ों के साथ बैठक हो चुकी है. उनके क्षेत्र में जिन चीजों की आवश्यकता है, उसको लेकर विचार विमर्श किया जा चुका है. जितने भी अखाड़े हैं, उनके जुलूस के रूट का भ्रमण किया गया है, पूरे रास्ते में जो जो चीजों की जरूरत हैं, बिजली, पानी, लाइट सभी जानकारी ली गई है और शांति समिति की बैठक में तैयारी को लेकर चर्चा की गई है.

डीसी ने बताया कि इसको लेकर शांति समिति की और से कई सुझाव आए हैं, सभी सुझाव पर अमल करने के लिए जिला प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा जरूरी निर्देश दिए गए हैं. सभी की नियत समय पर सारी तैयारियां पूरी हो जाएगी और जितने भी जुलूस के मार्ग है, वहां जरूरी कार्रवाई होगी. सभी अखाड़े जहां से ताजिया निकाली जा रही है, उन्हें सुरक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश पालन करना चाहिए. पर्याप्त वालंटियर, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी का अरेंजमेंट किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मुहर्रम को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Muharram Security

इसे भी पढ़ें- मुहर्रम को लेकर जरमुंडी में शांति समिति की बैठक, जुलूस के दौरान सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील

इसे भी पढ़ें- मुहर्रम पर्व के नाम पर चंदा वसूली, नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट, बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग, दो गिरफ्तार - Violence for not giving donation

रांचीः मुहर्रम 2024 को लेकर राज्य भर में अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को सभी जिलों के एसपी, क्षेत्रीय डीआईजी व जोनल आईजी स्तर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीजीपी के निर्देश पर संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती मुख्यालय के स्तर से कर दी गई है.

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतने का आदेश जिलों के एसपी को दिया. संवेदनशील इलाकों में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व ड्रोन से निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जुलूस में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर और अन्य दंगा निरोधक यंत्र दिए जाएं. मुहर्रम जुलूस के निकलने से पहले पूरे रूट की निगरानी का आदेश भी डीजीपी ने दिया.

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि वह सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि असमाजिक तत्व अफवाह नहीं फैला सकें. किसी तरह की अफवाह फैलने पर तत्काल अग्रतर कार्रवाई करते हुए, कार्रवाई सुनिश्चित करन का निर्देश डीजीपी ने दिया. सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. शांति समिति के सदस्यों की मदद से संवेदनशील वारदातों में शामिल लोगों को चिन्हित करने का निर्देश भी डीजीपी ने दिया.

इस बैठक में डीजीपी के अलावा एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, आईजी विशेष शाखा प्रभात कुमार, एसपी अभियान अमित रेणु, एसपी विशेष शाखा मोमोल राजपुरोहित मुख्यालय से मौजूद रहे.

रांची कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक

मुहर्रम को लेकर कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक की गई. रांची जिला के डीसी राहुल सिन्हा और एसएसपी चंदन सिन्हा की अध्यक्षता में यह बैठक की गई. इसमें अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम और सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. वहीं इस मौके पर एसएसपी ने सभी से अपील कि की शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मुहर्रम त्योहार मनाएं. एसएसपी ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि शांति समिति की बैठक में कई चर्चाएं की गई. जिला के जितने भी संवेदनशील स्थान हैं, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी गई है. कंट्रोल रूम लगातार काम कर रही है.

मुहर्रम को लेकर हुई बैठक की जानकारी देते एसएसपी और डीसी (ETV Bharat)

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपील की है कि किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट, वीडियो अगर मिलता है तो उसे फॉरवर्ड ना करें. बल्कि पुलिस कंट्रोल रूम को फॉरवर्ड करें और बताएं किस तरह के मैसेज आया है ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि 200 स्थान पर स्टैटिक तैनात किए गए हैं. इसके साथ-साथ गश्ती की जाएगी और QRT में सीनियर ऑफिसर शामिल हैं. सभी थाना लेबल पर क्यूआरटी है. जिला प्रशासन का साफ संदेश है कि सब लोग शांति पूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाए और मनाने में सहयोग करें. अगर कोई दंगा भड़काना चाहेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रांची डीसी राहुल सिन्हा ने कहा कि 17 जुलाई की मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पहले से तैयारी शुरू कर दी गई, सभी अखाड़ों के साथ बैठक हो चुकी है. उनके क्षेत्र में जिन चीजों की आवश्यकता है, उसको लेकर विचार विमर्श किया जा चुका है. जितने भी अखाड़े हैं, उनके जुलूस के रूट का भ्रमण किया गया है, पूरे रास्ते में जो जो चीजों की जरूरत हैं, बिजली, पानी, लाइट सभी जानकारी ली गई है और शांति समिति की बैठक में तैयारी को लेकर चर्चा की गई है.

डीसी ने बताया कि इसको लेकर शांति समिति की और से कई सुझाव आए हैं, सभी सुझाव पर अमल करने के लिए जिला प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा जरूरी निर्देश दिए गए हैं. सभी की नियत समय पर सारी तैयारियां पूरी हो जाएगी और जितने भी जुलूस के मार्ग है, वहां जरूरी कार्रवाई होगी. सभी अखाड़े जहां से ताजिया निकाली जा रही है, उन्हें सुरक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश पालन करना चाहिए. पर्याप्त वालंटियर, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी का अरेंजमेंट किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मुहर्रम को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस, पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Muharram Security

इसे भी पढ़ें- मुहर्रम को लेकर जरमुंडी में शांति समिति की बैठक, जुलूस के दौरान सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील

इसे भी पढ़ें- मुहर्रम पर्व के नाम पर चंदा वसूली, नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट, बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग, दो गिरफ्तार - Violence for not giving donation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.