ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर प्रशासन रेस, डीजीपी और मुख्य सचिव ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

DGP and CS inspected venue regarding PM visit to Dhanbad. पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में डीजीपी और मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

DGP and CS inspected venue regarding PM Narendra Modi visit to Dhanbad
पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर डीजीपी और मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 8:12 PM IST

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे की तैयारी

धनबादः 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद पहुंचने वाले हैं. धनबाद में प्रधानमंत्री सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे, साथ ही बरवाअड्डा हवाईअड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह और मुख्य सचिव धनबाद पहुंचे.

डीजीपी और मुख्य सचिव ने सिंदरी हर्ल कारखाना कार्यक्रम स्थल और बरवाअड्डा एयरपोर्ट का संयुक्त रूप से जायजा लिया. इस दौरान डीजीपी ने हर्ल के अधिकारियों से कार्यक्रम की जानकारी ली. वहीं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. जिसके बाद दोनों की टीम बरवाअड्डा हवाईअड्डा जनसभा स्थल पहुंची. एयरपोर्ट का दौरा कर उन्होंने जिला के अधिकारियों से जानकारी ली, मंच किस तरह बनाए जा रहे हैं, इसकी भी जानकारी उन्होंने ली. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा संबंधित कमियों को जल्द दूर करने का निर्देश एसएसपी को दिया.

वहीं डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारी की जा रही हैं. वहीं इस बाबत सोमवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन और चीफ सेक्रेटरी के साथ मीटिंग हुई थी. इसको लेकर वे स्थल निरीक्षण के लिए आए हुए हैं. यहां जो तैयारियां की जा रही हैं, वो अब तक पूरी नहीं हो पाई है और आगे जो भी कमी रहेगी उन्हें दूर किया जाएगा, चाहे वो मैन पावर हो या फिर सुरक्षा संबंधित कमी हो. डीजीपी ने बताया कि सिंदरी हर्ल फैक्ट्री के अंदर तैयारियां चल रही हैं. हेलीपैड और उद्घाटन स्थल को हम लोगों ने देखा है और जरूर दिशा निर्देश दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. पीएम जनसभा में अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास को लेकर अपनी बातों को रखेंगे. इसके साथ ही पीएम धनबाद, कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में धनबाद 14 लोकसभा में एक केंद्र बिंदु बन चुका है.

इसे भी पढ़ें- WATCH: पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली, लोगों को दिया आमंत्रण

इसे भी पढे़ं- पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौराः एसपीजी की टीम ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने की बैठक

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन रेस, डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे की तैयारी

धनबादः 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद पहुंचने वाले हैं. धनबाद में प्रधानमंत्री सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे, साथ ही बरवाअड्डा हवाईअड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह और मुख्य सचिव धनबाद पहुंचे.

डीजीपी और मुख्य सचिव ने सिंदरी हर्ल कारखाना कार्यक्रम स्थल और बरवाअड्डा एयरपोर्ट का संयुक्त रूप से जायजा लिया. इस दौरान डीजीपी ने हर्ल के अधिकारियों से कार्यक्रम की जानकारी ली. वहीं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. जिसके बाद दोनों की टीम बरवाअड्डा हवाईअड्डा जनसभा स्थल पहुंची. एयरपोर्ट का दौरा कर उन्होंने जिला के अधिकारियों से जानकारी ली, मंच किस तरह बनाए जा रहे हैं, इसकी भी जानकारी उन्होंने ली. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा संबंधित कमियों को जल्द दूर करने का निर्देश एसएसपी को दिया.

वहीं डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारी की जा रही हैं. वहीं इस बाबत सोमवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन और चीफ सेक्रेटरी के साथ मीटिंग हुई थी. इसको लेकर वे स्थल निरीक्षण के लिए आए हुए हैं. यहां जो तैयारियां की जा रही हैं, वो अब तक पूरी नहीं हो पाई है और आगे जो भी कमी रहेगी उन्हें दूर किया जाएगा, चाहे वो मैन पावर हो या फिर सुरक्षा संबंधित कमी हो. डीजीपी ने बताया कि सिंदरी हर्ल फैक्ट्री के अंदर तैयारियां चल रही हैं. हेलीपैड और उद्घाटन स्थल को हम लोगों ने देखा है और जरूर दिशा निर्देश दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. पीएम जनसभा में अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास को लेकर अपनी बातों को रखेंगे. इसके साथ ही पीएम धनबाद, कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में धनबाद 14 लोकसभा में एक केंद्र बिंदु बन चुका है.

इसे भी पढ़ें- WATCH: पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली, लोगों को दिया आमंत्रण

इसे भी पढे़ं- पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौराः एसपीजी की टीम ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने की बैठक

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन रेस, डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.