ETV Bharat / state

चाईबासा में बोले डीजीपी- हथियार छोड़ मुख्य धारा में लौट आएं नक्सली, वरना सफाया जारी रहेगा, जवानों को किया सम्मानित - Police personnel honoured

Chaibasa encounter. चाईबासा पुलिस लाइन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डीजीपी अजय कुमार सिंह शरीक हुए. उन्होंने गुवा मुठभेड़ में शामिल जवानों को सम्मानित किया. उन्होंने इस सफलता पर बधाई दी.

DGP Ajay Kumar Singh honored the police personnel involved in Chaibasa encounter
जवानों को सम्मानित करते डीजीपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 2:00 PM IST

चाईबासा: झारखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अजय कुमार सिंह चाईबासा पहुंचे. उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वो हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौट आएं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलता रहेगा.

चाईबासा पुलिस लाइन में सम्मान समारोह (ETV Bharat)

बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार को गुवा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 5 हार्डकोर और इनामी नक्सलियों के मारे गए और 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इसी को लेकर डीजीपी चाईबासा पहुंचे. उनके साथ एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर, जोनल आईजी रांची अखिलेश झा, डीआईजी जगुआर इंद्रजीत महथा, डीआईजी ऑपरेशन एस कार्तिक, आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर, सीआरपीएफ के डीआईजी मौजूद रहे.

चाईबासा पुलिस लाइन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह झारखंड पुलिस और जिला पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है. पिछले 2 वर्षों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस और सुरक्षाबलों को काफी सफलता मिल रही है.

सीआरपीएफ, पुलिस, जगुआर, कोबरा द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जब तक नक्सलियों का सफाया नहीं हो जाता. नक्सली या तो हिंसा का मार्ग, हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो अन्यथा ऐसे ही मारे जाएंगे. सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि देश के अति नक्सल प्रभावित जिलों में झारखंड का चाईबासा 12 वा जिला है और झारखंड में पहला जिला है जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.

उन्होंने कहा कि जल्द ही सारंडा और इस जिले को नक्सली मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश और चुनाव आयोग की नजर थी क्योंकि यह अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इसमें बिना किसी नुकसान के पुलिस ने सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता पाई है. यह भी जिला और झारखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि रही. मौके पर चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर एवं जिला पुलिस के पदाधिकारी, डीएसपी अभियान आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः

चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर - encounter in Chaibasa

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ः पांच नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - Encounter In West Singhbhum

पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर ढेरः पिस्टल, ढाई सौ कारतूस और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - Police Naxalites Encounter

चाईबासा: झारखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अजय कुमार सिंह चाईबासा पहुंचे. उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वो हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौट आएं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलता रहेगा.

चाईबासा पुलिस लाइन में सम्मान समारोह (ETV Bharat)

बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में सोमवार को गुवा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 5 हार्डकोर और इनामी नक्सलियों के मारे गए और 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इसी को लेकर डीजीपी चाईबासा पहुंचे. उनके साथ एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर, जोनल आईजी रांची अखिलेश झा, डीआईजी जगुआर इंद्रजीत महथा, डीआईजी ऑपरेशन एस कार्तिक, आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर, सीआरपीएफ के डीआईजी मौजूद रहे.

चाईबासा पुलिस लाइन में आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें ऑपरेशन में शामिल सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह झारखंड पुलिस और जिला पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है. पिछले 2 वर्षों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस और सुरक्षाबलों को काफी सफलता मिल रही है.

सीआरपीएफ, पुलिस, जगुआर, कोबरा द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जब तक नक्सलियों का सफाया नहीं हो जाता. नक्सली या तो हिंसा का मार्ग, हथियार छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हो अन्यथा ऐसे ही मारे जाएंगे. सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि देश के अति नक्सल प्रभावित जिलों में झारखंड का चाईबासा 12 वा जिला है और झारखंड में पहला जिला है जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.

उन्होंने कहा कि जल्द ही सारंडा और इस जिले को नक्सली मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश और चुनाव आयोग की नजर थी क्योंकि यह अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इसमें बिना किसी नुकसान के पुलिस ने सफलतापूर्वक चुनाव कराने में सफलता पाई है. यह भी जिला और झारखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि रही. मौके पर चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर एवं जिला पुलिस के पदाधिकारी, डीएसपी अभियान आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः

चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर - encounter in Chaibasa

पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ः पांच नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - Encounter In West Singhbhum

पुलिस मुठभेड़ में नक्सली एरिया कमांडर ढेरः पिस्टल, ढाई सौ कारतूस और डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - Police Naxalites Encounter

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.