जयपुर : डीजीजीआई की जयपुर यूनिट ने ऑयल कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजधानी जयपुर में डीजीजीआई की टीम ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की जीएसटी चोरी उजागर की है. छापेमारी में 4 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है. वहीं, डेढ़ करोड़ की जीएसटी मौके पर वसूली गई. कारोबारी की ओर से लुब्रिकेटिंग ऑयल को साफ किया जा रहा था. वहीं, फर्जी चालान उपयोग में ले रहे थे. अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
डीजीजीआई की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार जयपुर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने एक विशेष खुफिया जानकारी पर शुक्रवार को 4 से 5 ऑयल कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. डीजीजीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी उजागर की है. लुब्रिकेटिंग ऑयल को साफ करके कम कीमत पर फर्जी चालान काटकर 10 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की गई थी. छापेमारी करके करीब 4 करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई है. साथ ही डेढ़ करोड़ की जीएसटी वसूली गई.
सर्च के दौरान जांच में फर्जीवाड़ा के नए-नए खुलासे भी सामने आए हैं. लुब्रिकेटिंग ऑयल के व्यापारी गुप्त रूप से ब्रांडेड लुब्रिकेटिंग ऑयल को साफ कर रहे थे. बिना किसी माल की आपूर्ति के अपने स्टॉक में दिखाएं गए माल के संबंध में विभिन्न तेल रिफाइनरों को कम कीमत पर फर्जी चालान जारी कर रहे थे. रिफाइनरों के साथ मिलकर फर्जी चालान का उपयोग करके बिना बिल के तेल की खरीद को कवर किया जा रहा था.
रिफाइनरों के साथ मिलकर करीब 10 करोड़ रुपए के टैक्स की चोरी की गई है. करीब डेढ़ करोड़ रुपये टैक्स वसूली की गई है. इसके अलावा एक रिफाइनर के आवास परिसर से करीब 4 करोड़ रुपये नकदी बरामद की गई है. डीजीजीआई की टीम कारोबारियों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.