ETV Bharat / state

पति की मौत पर सुनाई फर्जी कहानी, सामने आई कलयुगी पत्नी की करतूत - WOMAN KILLS HUSBAND WITH LOVER

देवास में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, हथौड़ा मारकर पत्नी ने ही की पति की हत्या

WOMAN KILLS HUSBAND WITH LOVER
महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 10:51 AM IST

देवास: शहर के मैना श्री कॉलोनी में 14 अक्टूबर को घायल अवस्था में एक महिला ने अपने पति को इलाज के लिए भर्ती कराया था, लेकिन सिर पर हथौड़े से वार होने के कारण इलाज के दौरान पति की मौत हो गई थी. देवास पुलिस ने इस मामले में अब खुलासा कर दिया है. साथ ही मृतक व्यक्ति की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि महिला ने प्रेमी के लिए पति के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी.

पत्नी ने पुलिस को बताई झूठी कहानी

दरअसल, 14 अक्टूबर को पति की मौत के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की थी. देवास सीएसपी के मुताबिक महिला ने बताया '' बीमा रोड के पास स्थित मैना श्री कॉलोनी में सुबह तकरीबन 8 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी करने की नियत से घर में प्रवेश किया और मेरे साथ झूमाझटकी करते हुए कान के टॉप्स और अंगूठी ले लिए. इसके बाद आरोपियों ने मुझसे सामान के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मैं 2 अज्ञात व्यक्तियों को कमरे में ले गई, जहां पति सो रहे थे. तभी पति की नींद खुली तो एक व्यक्ति ने पति के सिर पर हथौड़ा मार दिया. दूसरे व्यक्ति ने मुझ पर बंदूक लगाकर अलमारी खोलने को कहा. मैं पति का खून देखकर बेहोश हो गई और दोनों अज्ञात व्यक्ति सामान और मोबाइल लेकर भाग गए.''

जानकारी देते हुए देवास सीएसपी दिशेष अग्रवाल (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इश्क की खुमारी में डूबी नाबालिग, मां और भाई को मौत के मुंह में धकेल प्रेमी संग रफूचक्कर

सोशल मीडिया बना प्यार का जरिया, प्रेमिका से मिलने पहुंचा पश्चिम बंगाल, एक महीने बाद प्रेमी का मिला कंकाल

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

महिला ने पुलिस को आगे बताया, होश आने के बाद मैं पड़ोस में रहने वाले अपने मामा को बुलाकर लाई और अपने पति को अस्पताल लेकर गई. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. देवास सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया, '' मर्ग कायम करने के बाद जांच पश्चात अपराध पंजीबद्व किया गया. मृतक की पत्नी द्वारा बताई गई घटना व घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उसकी बातों पर आशंका हुई. तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस द्वारा जब कड़ाई से मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने प्रेमी रूपक चौधरी और उसके साथी के साथ साजिश रचते हुए इस हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की गई. पुलिस ने तत्काल आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके प्रेमी और साथी की तलाश तेज कर दी है.''

देवास: शहर के मैना श्री कॉलोनी में 14 अक्टूबर को घायल अवस्था में एक महिला ने अपने पति को इलाज के लिए भर्ती कराया था, लेकिन सिर पर हथौड़े से वार होने के कारण इलाज के दौरान पति की मौत हो गई थी. देवास पुलिस ने इस मामले में अब खुलासा कर दिया है. साथ ही मृतक व्यक्ति की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि महिला ने प्रेमी के लिए पति के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी.

पत्नी ने पुलिस को बताई झूठी कहानी

दरअसल, 14 अक्टूबर को पति की मौत के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की थी. देवास सीएसपी के मुताबिक महिला ने बताया '' बीमा रोड के पास स्थित मैना श्री कॉलोनी में सुबह तकरीबन 8 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी करने की नियत से घर में प्रवेश किया और मेरे साथ झूमाझटकी करते हुए कान के टॉप्स और अंगूठी ले लिए. इसके बाद आरोपियों ने मुझसे सामान के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मैं 2 अज्ञात व्यक्तियों को कमरे में ले गई, जहां पति सो रहे थे. तभी पति की नींद खुली तो एक व्यक्ति ने पति के सिर पर हथौड़ा मार दिया. दूसरे व्यक्ति ने मुझ पर बंदूक लगाकर अलमारी खोलने को कहा. मैं पति का खून देखकर बेहोश हो गई और दोनों अज्ञात व्यक्ति सामान और मोबाइल लेकर भाग गए.''

जानकारी देते हुए देवास सीएसपी दिशेष अग्रवाल (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इश्क की खुमारी में डूबी नाबालिग, मां और भाई को मौत के मुंह में धकेल प्रेमी संग रफूचक्कर

सोशल मीडिया बना प्यार का जरिया, प्रेमिका से मिलने पहुंचा पश्चिम बंगाल, एक महीने बाद प्रेमी का मिला कंकाल

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

महिला ने पुलिस को आगे बताया, होश आने के बाद मैं पड़ोस में रहने वाले अपने मामा को बुलाकर लाई और अपने पति को अस्पताल लेकर गई. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. देवास सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया, '' मर्ग कायम करने के बाद जांच पश्चात अपराध पंजीबद्व किया गया. मृतक की पत्नी द्वारा बताई गई घटना व घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उसकी बातों पर आशंका हुई. तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस द्वारा जब कड़ाई से मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने प्रेमी रूपक चौधरी और उसके साथी के साथ साजिश रचते हुए इस हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की गई. पुलिस ने तत्काल आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके प्रेमी और साथी की तलाश तेज कर दी है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.