देवास। देवास में पुलिसकर्मी की पिटाई एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा हे कि एक शख्स पुलिसकर्मी के साथ झूमाझपटी और गाली-गलौज कर रहा है. वहीं उस शख्स के साथ एक महिला भी थी, जो पुलिसकर्मी के साथ हाथपाई कर रही थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच करवाने की बात कही है.
पुलिसकर्मी और व्यक्ति में झूमा झपटी
महिला राखी का त्यौहार मनाने बाइक से अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर खड़े पुलिस वाले ने बाइक को रुकने का इशारा किया. व्यक्ति ने पुलिस वाले के पास बाइक रोक दी और किसी बात को लेकर पुलिस वाले ने व्यक्ति की पिटाई कर दी. व्यक्ति ने अपने बचाव में पुलिस से भिड़ गया और आपस में हाथपाई होने लगी. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.
यहां पढ़ें... अस्पताल में 3 दलित युवकों को डॉक्टर ने पीटा, कुर्सी पर बैठाकर बरसाए जूते, केस दर्ज भाजपा नेता ने जमकर काटा गदर, ढाबे पर की मारपीट और तोड़फोड़, हवाई फायर कर फैलाई दहशत |
दोषी पर होगी कार्रवाई : एसपी
यह घटना टोंकखुर्द थाना अंतर्गत सोनकच्छ-पिपलरावा मार्ग पर बैराखेड़ी फाटा की बताई जा रही है. पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने मामले में संज्ञान लिया है. एसपी सम्पत उपाध्याय ने कहा कि "सोशल मीडिया से माध्यम से मामला सामने आया है. वीडियो में महिला पुरुष और पुलिसकर्मी के बीच सड़क पर झूमाझटकी करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिसकर्मी टोंकखुर्द थाने में पदस्थ वीरेंद्र खराड़ी हैं. सोनकच्छ एसडीओपी को जांच आदेशित किया है कि किन परिस्थितियों में यह घटना हुई है. इस सम्बंध में जो भी जांच में तथ्य आएंगे आगामी कार्रवाई की जाएगी." ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.