देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रावणी मेले की शुरुआत से लेकर शनिवार तक लगभग सात से आठ लाख श्रद्धालुओं ने महादेव पर जलाभिषेक किया है. वहीं देवघर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालु प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
अरघा सिस्टम की श्रद्धालुओं ने की तारीफ
वहीं देवघर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अरघा सिस्टम से जलार्पण की व्यवस्था की गई है. जिस पर श्रद्धालुओं ने संतोष जताया है. देवघर पहुंचने वाले कई भक्तों ने कहा कि प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं.
बिहार की तुलना में झारखंड सरकार की व्यवस्था बेहतर
इस संबंध में देवघर के शिवगंगा में स्नान कर रहे श्रद्धालु रजनीश और उमेश सिंह बताते हैं कि बिहार सरकार की तुलना में झारखंड सरकार की व्यवस्था बहुत ही बेहतर है. कहा कि सुल्तानगंज से सुईया पहाड़ तक के व्यवस्था कुछ खास अच्छी नहीं है, लेकिन जैसे ही श्रद्धालु दुम्मा झारखंड के प्रवेश द्वार पहुंच रहे हैं व्यवस्था बेहतर दिख रही है. इसका लाभ भी श्रद्धालुओं को मिल रहा है.
सफाई की व्यवस्था पर श्रद्धालुओं ने जताया संतोष
वहीं कई श्रद्धालुओं ने कहा कि देवघर जिला प्रशासन और झारखंड सरकार ने साफ-सफाई को लेकर भी बेहतर इंतजाम किए हैं. बरसात का मौसम होने के बावजूद भी सड़क किनारे गंदगी और कचरा नहीं नजर आ रहा है. हर तरफ स्वच्छता नजर आ रही है.
प्रतिदिन लाखों की संख्या में देवघर पहुंच रहे श्रद्धालु
गौरतलब हो कि सावन के महीने में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं.इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से व्यापक इंतजाम किए जाते हैं. हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है. इसके अलावा श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाता है.
ये भी पढ़ें-
श्रावणी मेला 2024ः सावन की पहली सोमवारी पर कृष्णा बम ने देवघर में बाबा का किया जलाभिषेक - Sawan 2024