बिलासपुर: जिले में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई. पिकअप में सवार तकरीबन 25 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी मरही माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी: दरअसल, ये पूरी घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है. यहां पिकअप पर सवार होकर करीब 30 श्रद्धालु मरही माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रतनपुर बेलगहना के बीच ग्राम रानी बछली मोड़ के कंचनपुर तरफ से आ रही ट्रक से पिकअप टकरा गई. टक्कर से पिकअप पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. यहां कुछ घायलों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी लोग बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम कया के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
चकरभाठा कया क्षेत्र से कुछ लोग मरही माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी कंचनपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को साइट से ठोकर मार दी. इससे पिकअप पलट गई. इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए, जिसे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां कुछ लोगों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया, बाकी का उपचार रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. फिलहाल सभी की हालत समान्य हैं. हादसे के बाद जांच जारी है. -विवेक पांडेय, प्रभारी, बेलगहना थाना
जांच में जुटी पुलिस: वहीं, जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं. अन्य को हल्की चोटें आई है. सभी की हालत स्थिर है. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि बेमेतरा और कवर्धा में भी कुछ दिनों पहले इसी तरह पिकअप पलटने से कई लोगों की मौत हो गई थी.