ETV Bharat / state

मां शैलपुत्री की आराधना में डूबे भक्त, कोरबा के देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़ - Navratri 2024 - NAVRATRI 2024

Goddess Shailputri in Navratri नवरात्रि की शुरुआत मां शैलपुत्री की आराधना के साथ हुई. जिले के शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी रही. कोरबा के मां मां सर्वमंगला, मड़वा रानी, भवानी मंदिर समेत तमाम मंदिरों में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भीड़ देखी गई. मंदिरों में ज्योति कलश भी जलाए गए.

Goddess Shailputri in Navratri
मां शैलपुत्री की आराधना में डूबे भक्त (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 3, 2024, 6:38 PM IST

कोरबा : शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही शुभ मुहूर्त में कलश की स्थापना की गई. इसके लिए कोरबा जिले में स्थित सभी देवी मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है. सर्वमंगला मंदिर के अलावा पाली के महिषासुर मर्दिनी, दर्री के भवानी मंदिर, कोसगई छुरी, कंकालीन मंदिर दादरकला, महामाया मंदिर पाली सहित सभी देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारी पूरी कर ज्योति कलश जलाए गए हैं.

30000 से अधिक की संख्या में मनोकामना ज्योति कलश : सर्वमंगला मंदिर में शारदीय नवरात्र में घट स्थापना दोपहर 12 बजे से शुरू हुई जो लगभग डेढ़ बजे तक पूरी की गई. इसके बाद भक्तों ने ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं. इस साल नवरात्र में अलग-अलग देवी मंदिरों में लगभग 30 हजार मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किए गए हैं. सबसे अधिक ज्योति कलश सर्वमंगला मंदिर में प्रज्जवलित किए गए हैं. यहां लगभग 10 हजार तेल और एक हजार घी के दीपक जलाए गए हैं. शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश की स्थापना की गई है. ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालु अपने घरों में पूजा स्थल पर घट स्थापना करते हैं.

कब था शुभ मुहूर्त ?: इस बार ब्रह्म मुहूर्त गुरुवार सुबह 6 बजकर 7 मिनट से प्रारंभ हुआ, जो 9 बजकर 30 मिनट तक जारी रहा. इसके बाद सुबह 11 बजकर 37 मिनट से अभिजीत मुहूर्त की शुरूआत हुई, जो 12 बजकर 23 मिनट तक जारी रही.इस मुहूर्त में सभी सभी देवी मंदिरों में कलश की स्थापना की गई. इसके बाद मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किए गए. छुरी कला के दुर्गा मंदिर, सर्वमंगला मंदिर, मुरितदाई मंदिर, कोसगाई मंदिर और नगर के कोसगाई देवालय में तैयारी पूर्ण कर ली गई थी. इन स्थानों में 3 से 12 अक्टूबर तक चलने वाली नवरात्र उत्सव का गुरुवार को घट स्थापना के साथ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं

Goddess Shailputri in Navratri
देवी मंदिरों में उमड़ रही भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
आस्था का केंद्र है मां सर्वमंगला मंदिर : मंदिर पहुंचे शहरवासी अजय जायसवाल ने बताया कि मां सर्वमंगला मंगल मंदिर जिले में आस्था का केंद्र है.हमारी कई पीढियां से बुजुर्ग यहां आते हैं और पूजा करते हैं.
कोरबा के देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

''मां से वरदान मांगते हैं, यहां आने से सबकी मनोकामना पूर्ण होती है. मेरी यही दुआ है कि इस नवरात्रि पर भी मां की कृपा सब पर बनी रहे, सबकी मनोकामना पूर्ण हो.''- अजय जायसवाल, शहरवासी

वहीं कुसमुंडा मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा. यहां आए श्रद्धालु रमाकांत साहू के मुताबिक वो हर साल मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करते हैं. नवरात्रि के 9 दिन देवी की आराधना करते हैं. सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करते हैं. जिससे हमें पुण्य प्राप्त होता है.


पूरे 9 दिन रहेगी गरबा की धूम : नवरात्र के साथ-साथ गरबा की शुरुआत हो रही है. पूजा समितियां इस बार गरबा नृत्य का आयोजन कर रही है. इसके अलावा समाज की ओर से भी गरबा का आयोजन किया गया है. गरबा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जमनीपाली की साडा कॉलोनी में सर्वदेव दुर्गा पूजा समिति का नवरात्रि पर्व का उत्सव के 25वां वर्ष होने पर रजत जयंती के रूप में मनाएगी. इसे लेकर समिति ने खास तैयारी कर रखी है.

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, महामाया मंदिर में लगा भक्तों का तांता

नवरात्रि में गरबा माता की उपासना का एक माध्यम, फूहड़ता होने पर करेंगे विरोध : सर्व हिंदू समाज - Vulgarity In Garba Event
छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरी बार योजनाओं का नाम बदला, राजीव गांधी की जगह अब दीनदयाल उपाध्याय - schemes renamed in Chhattisgarh

कोरबा : शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही शुभ मुहूर्त में कलश की स्थापना की गई. इसके लिए कोरबा जिले में स्थित सभी देवी मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है. सर्वमंगला मंदिर के अलावा पाली के महिषासुर मर्दिनी, दर्री के भवानी मंदिर, कोसगई छुरी, कंकालीन मंदिर दादरकला, महामाया मंदिर पाली सहित सभी देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारी पूरी कर ज्योति कलश जलाए गए हैं.

30000 से अधिक की संख्या में मनोकामना ज्योति कलश : सर्वमंगला मंदिर में शारदीय नवरात्र में घट स्थापना दोपहर 12 बजे से शुरू हुई जो लगभग डेढ़ बजे तक पूरी की गई. इसके बाद भक्तों ने ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं. इस साल नवरात्र में अलग-अलग देवी मंदिरों में लगभग 30 हजार मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किए गए हैं. सबसे अधिक ज्योति कलश सर्वमंगला मंदिर में प्रज्जवलित किए गए हैं. यहां लगभग 10 हजार तेल और एक हजार घी के दीपक जलाए गए हैं. शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश की स्थापना की गई है. ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालु अपने घरों में पूजा स्थल पर घट स्थापना करते हैं.

कब था शुभ मुहूर्त ?: इस बार ब्रह्म मुहूर्त गुरुवार सुबह 6 बजकर 7 मिनट से प्रारंभ हुआ, जो 9 बजकर 30 मिनट तक जारी रहा. इसके बाद सुबह 11 बजकर 37 मिनट से अभिजीत मुहूर्त की शुरूआत हुई, जो 12 बजकर 23 मिनट तक जारी रही.इस मुहूर्त में सभी सभी देवी मंदिरों में कलश की स्थापना की गई. इसके बाद मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किए गए. छुरी कला के दुर्गा मंदिर, सर्वमंगला मंदिर, मुरितदाई मंदिर, कोसगाई मंदिर और नगर के कोसगाई देवालय में तैयारी पूर्ण कर ली गई थी. इन स्थानों में 3 से 12 अक्टूबर तक चलने वाली नवरात्र उत्सव का गुरुवार को घट स्थापना के साथ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं

Goddess Shailputri in Navratri
देवी मंदिरों में उमड़ रही भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
आस्था का केंद्र है मां सर्वमंगला मंदिर : मंदिर पहुंचे शहरवासी अजय जायसवाल ने बताया कि मां सर्वमंगला मंगल मंदिर जिले में आस्था का केंद्र है.हमारी कई पीढियां से बुजुर्ग यहां आते हैं और पूजा करते हैं.
कोरबा के देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

''मां से वरदान मांगते हैं, यहां आने से सबकी मनोकामना पूर्ण होती है. मेरी यही दुआ है कि इस नवरात्रि पर भी मां की कृपा सब पर बनी रहे, सबकी मनोकामना पूर्ण हो.''- अजय जायसवाल, शहरवासी

वहीं कुसमुंडा मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा. यहां आए श्रद्धालु रमाकांत साहू के मुताबिक वो हर साल मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करते हैं. नवरात्रि के 9 दिन देवी की आराधना करते हैं. सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करते हैं. जिससे हमें पुण्य प्राप्त होता है.


पूरे 9 दिन रहेगी गरबा की धूम : नवरात्र के साथ-साथ गरबा की शुरुआत हो रही है. पूजा समितियां इस बार गरबा नृत्य का आयोजन कर रही है. इसके अलावा समाज की ओर से भी गरबा का आयोजन किया गया है. गरबा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जमनीपाली की साडा कॉलोनी में सर्वदेव दुर्गा पूजा समिति का नवरात्रि पर्व का उत्सव के 25वां वर्ष होने पर रजत जयंती के रूप में मनाएगी. इसे लेकर समिति ने खास तैयारी कर रखी है.

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, महामाया मंदिर में लगा भक्तों का तांता

नवरात्रि में गरबा माता की उपासना का एक माध्यम, फूहड़ता होने पर करेंगे विरोध : सर्व हिंदू समाज - Vulgarity In Garba Event
छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरी बार योजनाओं का नाम बदला, राजीव गांधी की जगह अब दीनदयाल उपाध्याय - schemes renamed in Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.