ETV Bharat / state

अलग-अलग गांवों से अयोध्या के लिए रवाना हुए भक्त, श्रीराम मंदिर में करेंगे दर्शन

रविवार को डीडवाना कुचामन जिले के अलग-अलग गांवों के भक्तों का जत्था रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुआ. लोग 15 बसों में सवार होकर करीब 800 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए.

devotees depart for Ayodhya
800 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 4:47 PM IST

कुचामनसिटी. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन को लेकर रामभक्तों में उत्साह का माहौल है. रविवार को डीडवाना कुचामन जिले के अलग-अलग गांवों के राम भक्तों का जत्था रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए.

इस मौके पर राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोग रामलला के दर्शन के लिए आतुर हैं. लोगों में अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम का दर्शन करने का खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि रविवार को 15 बसों में सवार होकर करीब 800 रामभक्त अयोध्या रवाना हुए. जहां सभी भक्त रामलला के दर्शन करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के सहभागी बनेंगे. उन्होंने कहा कि जिले से रवाना हुए भक्तों में रामलला के दर्शन को लेकर उत्सुकता साफ झलक रही है. डीडवाना जिले के नजदीकी ग्राम कोलिया से आज अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए महिला-पुरुषों का एक जत्था रवाना हुआ है. कोलिया के श्री राम मंदिर से भगवान श्री राम के जयकारों के साथ यह जत्था रवाना हुआ है.

पढ़ें: राजस्थान के तीर्थ यात्री अयोध्या में करेंगे राम के दर्शन, देवस्थान मंत्री ने 970 यात्रियों के जत्थे को किया रवाना

दर्शन करने जा रही बुजुर्ग महिला पार्वती देवी शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीराम 500 वर्षों के कड़े इंतजार के बाद में अपने मठ मंदिर में विराजमान हुए हैं. इसीको लेकर हम भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए आज रवाना हो रहे हैं. अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. यह सौभाग्य हमें मिल रहा है. जिस तरह हमारे पूर्वजों ने राम मंदिर का सपना देखा. आज हम राम मंदिर में राम विराजमान होते हुए देख चुके हैं और अब राम के दर्शन करने के लिए हम सभी अयोध्या जा रहे हैं.

कुचामनसिटी. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन को लेकर रामभक्तों में उत्साह का माहौल है. रविवार को डीडवाना कुचामन जिले के अलग-अलग गांवों के राम भक्तों का जत्था रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना हुए.

इस मौके पर राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोग रामलला के दर्शन के लिए आतुर हैं. लोगों में अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीराम का दर्शन करने का खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि रविवार को 15 बसों में सवार होकर करीब 800 रामभक्त अयोध्या रवाना हुए. जहां सभी भक्त रामलला के दर्शन करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के सहभागी बनेंगे. उन्होंने कहा कि जिले से रवाना हुए भक्तों में रामलला के दर्शन को लेकर उत्सुकता साफ झलक रही है. डीडवाना जिले के नजदीकी ग्राम कोलिया से आज अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए महिला-पुरुषों का एक जत्था रवाना हुआ है. कोलिया के श्री राम मंदिर से भगवान श्री राम के जयकारों के साथ यह जत्था रवाना हुआ है.

पढ़ें: राजस्थान के तीर्थ यात्री अयोध्या में करेंगे राम के दर्शन, देवस्थान मंत्री ने 970 यात्रियों के जत्थे को किया रवाना

दर्शन करने जा रही बुजुर्ग महिला पार्वती देवी शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीराम 500 वर्षों के कड़े इंतजार के बाद में अपने मठ मंदिर में विराजमान हुए हैं. इसीको लेकर हम भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए आज रवाना हो रहे हैं. अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. यह सौभाग्य हमें मिल रहा है. जिस तरह हमारे पूर्वजों ने राम मंदिर का सपना देखा. आज हम राम मंदिर में राम विराजमान होते हुए देख चुके हैं और अब राम के दर्शन करने के लिए हम सभी अयोध्या जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.