फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के बागी विधायक देवेंद्र बबली ने हिसार से पार्टी की उम्मीदवार नैना चौटाला पर हमले की निंदा की है. पूर्व पंचायत मंत्री ने किसान संगठनों से भी अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर किसानों को तकलीफ है तो वो वोट की चोट से अपने जवाब दे, ऐसे हमला करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. सिर्फ नैना चौटाला ही नहीं बल्कि किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.
देवेंद्र बबली ने किया नैना चौटाला पर हमले का विरोध: देवेंद्र बबली ने कहा कि प्रजातंत्र में हर किसी उम्मीदवार को वोट मांगने का अधिकार है. हर किसी उम्मीदवार को चुनाव प्रचार का अधिकार है. इसी तरह हर इंसान को प्रदर्शन करने का भी अधिकार है, लेकिन ये सब दायरे में रहकर होना चाहिए. नैना चौटाला पर हुए हमले की निंदा करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार का विरोध करने की अनुमति किसी को नहीं है.
दूसरी पार्टी में जाने के सवाल पर क्या बोले देवेंद्र बबली: जेजेपी छोड़ किसी दूसरी पार्टी में जाने के सवाल पर देवेंद्र बबली ने कहा कि "मैं अपने हलके के लोगों के साथ रायशुमारी कर रहा हूं. इसमें शायद एक हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसके बाद उनको जो भी फैसला होगा, वो मान्य होगा. इसके लिए मैंने एक फॉर्म भी तैयार किया है. जिसमें मैं लोगों की राय ले रहा हूं."
ये भी पढ़ें : JJP विधायक नैना चौटाला के काफिले पर हमला, महिलाओं समेत कई कार्यकर्ता घायल, इस नेता पर आरोप