ETV Bharat / state

विकसित भारत कार्यशाला के आयोजन में विकसित राजस्थान 2047 के लिए मांगे सुझाव - Developed India workshop - DEVELOPED INDIA WORKSHOP

विकसित भारत 2047 के विजन डॉक्यूमेंट की तर्ज पर ही अब विकसित राजस्थान 2047 का विजन डॉक्यूमेंट भी तैयार किया जा रहा है. इसके तहत डीडवाना पंचायत समिति के सभागार में सोमवार को एक कार्यशाला आयाजित की गई. इसमें प्रमुख लोगों के सुझाव लिए गए.

Developed India workshop
विकसित भारत कार्यशाला का आयोजन (photo etv bharat deedwana)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 8:04 PM IST

कुचामनसिटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान के अंतर्गत विकसित राजस्थान -2047 का डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए सोमवार को डीडवाना पंचायत समिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विकसित राजस्थान 2047 का डाक्यूमेंट के सुझाव तैयार किए गए.

इस कार्यशाला में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी के साथ ही कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, सहकारिता विभाग, कृषि महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी, वैज्ञानिक, प्रगतिशील कृषकों, कृषि उद्यमी, किसान संगठन एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कल्प वर्मा ने बताया कि विकसित राजस्थान 2047 का डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए तथ्यपरक एवं सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए गए. इन्हें संकलित कर सरकार को भेजा जाएगा.

पढ़ें: विकसित भारत 2047: भारत में अरबपति राज, बढ़ती आय और धन असमानता

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कल्प वर्मा ने कहा कि कि सरकार का मुख्य लक्ष्य विकसित राजस्थान और विकसित भारत बनाकर जनता के प्रत्येक तबके तक सरकार की योजनाओं का तत्काल गति से लाभ पहुंचाना है और गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं का उत्थान करना है, इसलिए क्षेत्र के किसानों को इस कार्यशाला से उपयोगी जानकारी दी गई और सुझाव प्राप्त किए गए. बता दें​ कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने की संकल्पना व्यक्त की थी. इसी के तहत विजन डॉक्यूमेंट बनाए जा रहे हैं. राज्य सरकारों पर भी इस पर काम करने को कहा गया है.

कुचामनसिटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान के अंतर्गत विकसित राजस्थान -2047 का डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए सोमवार को डीडवाना पंचायत समिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विकसित राजस्थान 2047 का डाक्यूमेंट के सुझाव तैयार किए गए.

इस कार्यशाला में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी के साथ ही कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, सहकारिता विभाग, कृषि महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी, वैज्ञानिक, प्रगतिशील कृषकों, कृषि उद्यमी, किसान संगठन एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कल्प वर्मा ने बताया कि विकसित राजस्थान 2047 का डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए तथ्यपरक एवं सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए गए. इन्हें संकलित कर सरकार को भेजा जाएगा.

पढ़ें: विकसित भारत 2047: भारत में अरबपति राज, बढ़ती आय और धन असमानता

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कल्प वर्मा ने कहा कि कि सरकार का मुख्य लक्ष्य विकसित राजस्थान और विकसित भारत बनाकर जनता के प्रत्येक तबके तक सरकार की योजनाओं का तत्काल गति से लाभ पहुंचाना है और गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं का उत्थान करना है, इसलिए क्षेत्र के किसानों को इस कार्यशाला से उपयोगी जानकारी दी गई और सुझाव प्राप्त किए गए. बता दें​ कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने की संकल्पना व्यक्त की थी. इसी के तहत विजन डॉक्यूमेंट बनाए जा रहे हैं. राज्य सरकारों पर भी इस पर काम करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.