लखीमपुर खीरी: यूपी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. लखीमपुर खीरी जिले यहां मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं जिले में बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क होते हुए नेपाल जाने वाले हाईवे पर पलिया भीरा के बीच बाढ़ का पानी आने से यातायात बन्द कर दिया गया है. हाईवे पर पानी आने से 27 यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस भी फंस गई.
बारिश के चलते मितौली इलाके दानपुर गांव में 40 वर्षीय उमाकांत मिश्रा के कच्चे मकान की दीवार ढह गई. रात में उमाकांत अपने छह साल के बेटा अंशुल के साथ मकान में सो रहा था. उसी समय दीवार गिर गई. इसमें दोनों पिता पुत्र दब गए. हादसे में पिता उमाकांत की मौत हो गई. जबकि अंशुल घायल हो गया.
इसी तरह थाना मोहम्मदी के हथेला बाजिदपुर गांव में हादसा हुआ. रात 12:30 बजे बालकराम पासी उम्र 60 वर्ष के मकान पर पीपल का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से मकान गिर गया, जिसके मलबे में बालकराम दब गया और उसकी मौत हो गई.
बाढ़ में फंसी रोडवेज बस, हाईवे पर यातायात बंद: लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसके चलते नेपाल की ओर जाने वाले हाईवे पर पलिया भीरा के बीच फिर काफी पानी आ गया है. एक रोडवेज बस बाढ़ के पानी में फंस गई, जिसमें बैठे 27 यात्रियों को किसी तरह निकाला गया. एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने हाईवे पर किसी भी भारी वाहन ना जाने की अपील की है.
कन्नौज में 45 मकान ढहे, 2 की मौत: कन्नौज जिले में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया. तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने कहीं पेड़ उखाड़ दिए तो कहीं बिजली के पोल को गिराकर बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बाधित कर दी. इतना ही नहीं अतिवृष्टि के चलते कच्चे मकान की दीवार गिर जाने से कन्नौज और छिबरामऊ तहसील में दो लोगों की मौत हो गई.
कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि तीन दिनों से अतिवृष्ट के चलते कन्नौज में एक वृद्ध महिला की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई. वहीं छिबरामऊ तहसील में दीवार के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. अतिवृष्ट में 45 मकान ढह गए हैं.
ये भी पढ़ेंः आगरा में कोटा से आई आफत; 55 मकान गिरे, 40 गांव डूबने का खतरा, 85 साल में दूसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश