ETV Bharat / state

देवघर बिजली विभाग के उदासीन रवैये से ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान, वर्षों से नहीं बदले गए जर्जर बिजली तार और पोल - Electricity Department Indifference

Deteriorated wires in Deoghar.देवघर श्रावणी मेला के शुरुआत होने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में शहरी क्षेत्र में व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम जारी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र में वर्षों से जर्जर बिजली तार और पोल नहीं बदले गए हैं. ऐसे में आए दिन हादसे हो रहे हैं.

Deteriorated Wires In Deoghar
देवघर में बिजली मेंटेनेंस का काम करते मिस्त्री. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 9, 2024, 6:44 PM IST

देवघर: सावन में देवघर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. श्रावणी मेला में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को बिजली की वजह से कोई परेशानी न हो इसे लेकर आवश्यक निर्देश भी बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए हैं, लेकिन देवघर जिले की ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिश में जिला प्रशासन उतना गंभीर नहीं दिख रहा है. जिला प्रशासन के इस रवैये को लेकर देवघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग परेशान हैं और बिजली कार्यालय के सामने धरना देने को विवश हैं.

देवघर के ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर बिजली तार पर रिपोर्ट और जानकारी देते स्थानीय जनप्रतिनिधि. (वीडियो-ईटीवी भारत)

श्रावणी मेले के कारण शहरी क्षेत्र में हो जाता है मेंटेनेंस कार्य, पर ग्रामीण क्षेत्र में ध्यान नहीं

मधुपुर प्रखंड की साप्तर पंचायत के मुखिया ललन मिश्रा बताते हैं कि देवघर जिले के शहरी क्षेत्र के बिजली तार और पोल का तो श्रावणी मेले के कारण प्रत्येक साल रिपेयरिंग कर दी जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के तारों की रिपेयरिंग राम भरोसा ही है. बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली तार और पोल पर ध्यान नहीं देता है.

जर्जर बिजली तार की चपेट में कई मवेशियों की हो गई है मौत

उन्होंने बताया कि कई गांवों में बिजली पोल और तार झुक गए हैं. जिससे आए दिन जान-माल की क्षति हो रही है. पिछले 15 दिनों में पोल और जर्जर तार की चपेट में आकर कई मवेशियों की मौत हो चुकी है. लोगों को अब यह डर सता रहा है कि यह जर्जर तार किसी ग्रामीण को अपना शिकार न बना लें.

ग्रामीण इलाके के जर्जर बिजली तार को दुरुस्त करने की मांग

वहीं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अनिल शाह ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द देवघर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में जर्जर तार बिजली के तारों को दुरुस्त करने का आग्रह किया है, ताकि बरसात के मौसम में ग्रामीण खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

जर्जर तार और झुके पोल को कराया जाएगा दुरुस्तः डीसी

ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत ने जब देवघर डीसी से बात की तो उन्होंने कहा कि लोड शेडिंग की समस्या सावन के महीने में लाजमी है, लेकिन जर्जर तार और झुके पोल की समस्या को दूर करने के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

देवघर सदर अस्पताल में घंटों कटौती, पंखे खामोश होने से बिलबिला रहे मरीज

देवघर में हेमंत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा- बिजली और पानी की व्यवस्था भी ध्वस्त

श्रावणी मेला में देवघर आने वालों को मिलेगा बढ़िया खाना और सुरक्षा, होटल मालिकों के साथ प्रशासन ने की बैठक - Deoghar district administration

देवघर: सावन में देवघर की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. श्रावणी मेला में देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को बिजली की वजह से कोई परेशानी न हो इसे लेकर आवश्यक निर्देश भी बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए हैं, लेकिन देवघर जिले की ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिश में जिला प्रशासन उतना गंभीर नहीं दिख रहा है. जिला प्रशासन के इस रवैये को लेकर देवघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग परेशान हैं और बिजली कार्यालय के सामने धरना देने को विवश हैं.

देवघर के ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर बिजली तार पर रिपोर्ट और जानकारी देते स्थानीय जनप्रतिनिधि. (वीडियो-ईटीवी भारत)

श्रावणी मेले के कारण शहरी क्षेत्र में हो जाता है मेंटेनेंस कार्य, पर ग्रामीण क्षेत्र में ध्यान नहीं

मधुपुर प्रखंड की साप्तर पंचायत के मुखिया ललन मिश्रा बताते हैं कि देवघर जिले के शहरी क्षेत्र के बिजली तार और पोल का तो श्रावणी मेले के कारण प्रत्येक साल रिपेयरिंग कर दी जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के तारों की रिपेयरिंग राम भरोसा ही है. बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली तार और पोल पर ध्यान नहीं देता है.

जर्जर बिजली तार की चपेट में कई मवेशियों की हो गई है मौत

उन्होंने बताया कि कई गांवों में बिजली पोल और तार झुक गए हैं. जिससे आए दिन जान-माल की क्षति हो रही है. पिछले 15 दिनों में पोल और जर्जर तार की चपेट में आकर कई मवेशियों की मौत हो चुकी है. लोगों को अब यह डर सता रहा है कि यह जर्जर तार किसी ग्रामीण को अपना शिकार न बना लें.

ग्रामीण इलाके के जर्जर बिजली तार को दुरुस्त करने की मांग

वहीं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अनिल शाह ने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द देवघर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में जर्जर तार बिजली के तारों को दुरुस्त करने का आग्रह किया है, ताकि बरसात के मौसम में ग्रामीण खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.

जर्जर तार और झुके पोल को कराया जाएगा दुरुस्तः डीसी

ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत ने जब देवघर डीसी से बात की तो उन्होंने कहा कि लोड शेडिंग की समस्या सावन के महीने में लाजमी है, लेकिन जर्जर तार और झुके पोल की समस्या को दूर करने के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

देवघर सदर अस्पताल में घंटों कटौती, पंखे खामोश होने से बिलबिला रहे मरीज

देवघर में हेमंत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा- बिजली और पानी की व्यवस्था भी ध्वस्त

श्रावणी मेला में देवघर आने वालों को मिलेगा बढ़िया खाना और सुरक्षा, होटल मालिकों के साथ प्रशासन ने की बैठक - Deoghar district administration

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.