ETV Bharat / state

अब पैलेस ऑन व्हील्स पर भी होगी डेस्टिनेशन वेडिंग, डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं- इससे होगा पर्यटन का विकास - उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

Destination Wedding at Palace on Wheels, राज्य में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) ने भी अब कदम बढ़ाया है. राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से नवाचार के तहत अब पैलेस ऑन व्हील्स पर डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. यही नहीं वैवाहिक गठबंधन में बंधने वाले जोड़े, पैलेस ऑन व्हील्स में प्री और पोस्ट वेडिंग शूट भी करवा सकेंगे. इससे राजस्थानी कला व संस्कृति के प्रति विदेशी सैलानियों में आकर्षण भी बढ़ेगा.

Destination Wedding at Palace on Wheels
Destination Wedding at Palace on Wheels
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 3:28 PM IST

जयपुर. प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से नवाचार किए जा रहे हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग में प्रदेश को सिरमौर बनाने के लिए अब राजस्थान पर्यटन विकास निगम ( आरटीडीसी) ने भी कदम बढ़ाए हैं. इसके नतीजे के रूप में जल्द ही दुनिया की सबसे सुंदर और लग्जरी ट्रेन में शुमार पैलेस ऑन व्हील्स को अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके अलावा इस लग्जरी ट्रेन में वैवाहिक गठबंधन में बंधने वाले जोड़े प्री और पोस्ट वेडिंग शूट भी करा सकेंगे.

सैलानियों का बढ़ेगा आकर्षण : उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने इस फैसले को लेकर कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उपलब्ध करवाना एक बड़ा फैसला है. इससे न सिर्फ राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राजस्थानी कला व संस्कृति के साथ वैदिक वैवाहिक रीति-रिवाजों के लिहाज से भी विदेशी सैलानियों में आकर्षण बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें - पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन पहुंची जोधपुर, बीएसएफ बैंड के साथ पर्यटकों का स्वागत

दीया कुमारी ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले जोड़े अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों को न सिर्फ यादगार बना सकेंगे, बल्कि वे राजस्थान और भारत के लिए पर्यटक राजदूत की भूमिका भी निभा सकेंगे. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य के पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट के लिए बुनियादी सुविधाएं मौजूदा दौर की जरूरत के मुताबिक विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से काम किए जा रहे हैं. इससे प्रदेश की ओर विदेशी पर्यटक अधिक से अधिक रुख करेंगे. साथ ही देशी सैलानी में भी यहां आने की दिलचस्पी बढ़ेगी.

हेरिटेज राजस्थान के पर्यटन की रीढ़ : राजस्थान में देश की 75 फीसदी हेरिटेज प्रॉपर्टी है. यही कारण है कि पूरे देश में राजस्थान वेडिंग डेस्टिनेशन क्षेत्र में पहली पसंद बनता जा रहा है. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित राज्य के कई अन्य जिलों में भी किले, गढ़, हवेलियां हैं, जो धीरे-धीरे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देशी-विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खींच रहे हैं. देश में चाहे फिल्मी सितारे हो या फिर उद्योगपति, यहां तक कि हॉलीवुड के सितारे भी अपनी शादी को शाही बनाने के लिए राजस्थान का रूख कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - Palace On Wheels Train : शाही ट्रेन पहुंची जयपुर, राजस्थानी ठाट-बाट के साथ हुआ सैलानियों का स्वागत

प्रदेश को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मिले कई अवार्ड

  • वर्ष 2019 - ट्रैवल एंड लेजर्स द्वारा बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड.
  • वर्ष 2020 - आउटलुक ट्रेवलर द्वारा राजस्थान बेस्ट इंडिया वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड. ट्रेवल एंड लेजर्स (इंडिया एंड साउथ एशिया) द्वारा राजस्थान को बेस्ट वेडिंग एंड हनीमून डेस्टिनेशन अवॉर्ड.
  • वर्ष 2021 - ट्रेवल एंड लेजर्स द्वारा बेस्ट वेडिंग डेस्टीनेशन अवार्ड.
  • वर्ष 2023 - आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड समारोह में बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवार्ड.

जयपुर. प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से नवाचार किए जा रहे हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग में प्रदेश को सिरमौर बनाने के लिए अब राजस्थान पर्यटन विकास निगम ( आरटीडीसी) ने भी कदम बढ़ाए हैं. इसके नतीजे के रूप में जल्द ही दुनिया की सबसे सुंदर और लग्जरी ट्रेन में शुमार पैलेस ऑन व्हील्स को अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके अलावा इस लग्जरी ट्रेन में वैवाहिक गठबंधन में बंधने वाले जोड़े प्री और पोस्ट वेडिंग शूट भी करा सकेंगे.

सैलानियों का बढ़ेगा आकर्षण : उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने इस फैसले को लेकर कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उपलब्ध करवाना एक बड़ा फैसला है. इससे न सिर्फ राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राजस्थानी कला व संस्कृति के साथ वैदिक वैवाहिक रीति-रिवाजों के लिहाज से भी विदेशी सैलानियों में आकर्षण बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें - पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन पहुंची जोधपुर, बीएसएफ बैंड के साथ पर्यटकों का स्वागत

दीया कुमारी ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले जोड़े अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों को न सिर्फ यादगार बना सकेंगे, बल्कि वे राजस्थान और भारत के लिए पर्यटक राजदूत की भूमिका भी निभा सकेंगे. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य के पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट के लिए बुनियादी सुविधाएं मौजूदा दौर की जरूरत के मुताबिक विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से काम किए जा रहे हैं. इससे प्रदेश की ओर विदेशी पर्यटक अधिक से अधिक रुख करेंगे. साथ ही देशी सैलानी में भी यहां आने की दिलचस्पी बढ़ेगी.

हेरिटेज राजस्थान के पर्यटन की रीढ़ : राजस्थान में देश की 75 फीसदी हेरिटेज प्रॉपर्टी है. यही कारण है कि पूरे देश में राजस्थान वेडिंग डेस्टिनेशन क्षेत्र में पहली पसंद बनता जा रहा है. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित राज्य के कई अन्य जिलों में भी किले, गढ़, हवेलियां हैं, जो धीरे-धीरे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देशी-विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खींच रहे हैं. देश में चाहे फिल्मी सितारे हो या फिर उद्योगपति, यहां तक कि हॉलीवुड के सितारे भी अपनी शादी को शाही बनाने के लिए राजस्थान का रूख कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - Palace On Wheels Train : शाही ट्रेन पहुंची जयपुर, राजस्थानी ठाट-बाट के साथ हुआ सैलानियों का स्वागत

प्रदेश को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मिले कई अवार्ड

  • वर्ष 2019 - ट्रैवल एंड लेजर्स द्वारा बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड.
  • वर्ष 2020 - आउटलुक ट्रेवलर द्वारा राजस्थान बेस्ट इंडिया वेडिंग डेस्टिनेशन अवॉर्ड. ट्रेवल एंड लेजर्स (इंडिया एंड साउथ एशिया) द्वारा राजस्थान को बेस्ट वेडिंग एंड हनीमून डेस्टिनेशन अवॉर्ड.
  • वर्ष 2021 - ट्रेवल एंड लेजर्स द्वारा बेस्ट वेडिंग डेस्टीनेशन अवार्ड.
  • वर्ष 2023 - आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड समारोह में बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग अवार्ड.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.