ETV Bharat / state

मंत्री आतिशी के आदेश के बावजूद 24 घंटे में नहीं सौंपी गई राजेंद्र नगर घटना की रिपोर्ट, मुख्य सचिव पर लगाया आरोप - Rajendra Nagar incident

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 29, 2024, 8:22 PM IST

Rajendra Nagar incident: दिल्ली में राजेंद्र नगर में हुई घटना को लेकर मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव पर आरोप लगाया है. इस घटना में 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को लेकर कहा गया था.

मंत्री आतिशी
मंत्री आतिशी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि क्या मुख्य सचिव कोचिंग सेंटर्स बचाने की कोशिश कर रहे हैं. आदेश के बावजूद 24 घंटे में राजेंद्र नगर घटना की रिपोर्ट उन्होंने नहीं सौंपी है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को राजेंद्र नगर हादसे की 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. साथ ही मामले को बेहद गंभीरता लेते हुए राजस्व मंत्री ने कहा था कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को तत्काल इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था, जिसकी समय सीमा सोमवार को पूरी हो गई. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की लापरवाही की वजह से ये दुखद घटना हुई है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले में जो लोग दोषी पाया जाए, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए और उनके खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

उधर, दिल्ली की महापौर डॉ. शेली ओबेरॉय ने पूरी दिल्ली में बिल्डिंग्स के बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके तहत रविवार को 13 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट सील किया गया और सोमवार को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में ऐसे व्यवसायिक केंद्रों के दुरुपयोग को देखते हुए उसे सील किया गया.

यह भी पढ़ें- RAU'S IAS कोचिंग हादसा : प्रदर्शनकारी छात्र अपनी मांग मनवाने पर अड़े, LG पहुंचे तो विरोध का करना पड़ा सामना

बता दें, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पानी बेसमेंट तक कैसे पहुंचा, जिसका इस्तेमाल लाइब्रेरी के तौर पर किया जा रहा था. शुरुआती जांच से पता चलता है कि जमीन से करीब आठ फीट नीचे उस बेसमेंट को लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. शनिवार शाम को वहां कई छात्र मौजूद थे. भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर का गेट बंद कर दिया गया था और पानी को इलाके में घुसने से रोकने के लिए गेट पर स्टील का शेड लगाया गया था.

यह भी पढ़ें- Rau's IAS कोचिंग हादसे से आक्रोश का माहौल, स्टूडेंट्स से लेकर परिवार तक सभी में गुस्सा, जानिए- अब तक क्या हुआ ?

नई दिल्ली: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि क्या मुख्य सचिव कोचिंग सेंटर्स बचाने की कोशिश कर रहे हैं. आदेश के बावजूद 24 घंटे में राजेंद्र नगर घटना की रिपोर्ट उन्होंने नहीं सौंपी है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को राजेंद्र नगर हादसे की 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. साथ ही मामले को बेहद गंभीरता लेते हुए राजस्व मंत्री ने कहा था कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को तत्काल इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था, जिसकी समय सीमा सोमवार को पूरी हो गई. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की लापरवाही की वजह से ये दुखद घटना हुई है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मामले में जो लोग दोषी पाया जाए, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए और उनके खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

उधर, दिल्ली की महापौर डॉ. शेली ओबेरॉय ने पूरी दिल्ली में बिल्डिंग्स के बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके तहत रविवार को 13 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट सील किया गया और सोमवार को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में ऐसे व्यवसायिक केंद्रों के दुरुपयोग को देखते हुए उसे सील किया गया.

यह भी पढ़ें- RAU'S IAS कोचिंग हादसा : प्रदर्शनकारी छात्र अपनी मांग मनवाने पर अड़े, LG पहुंचे तो विरोध का करना पड़ा सामना

बता दें, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पानी बेसमेंट तक कैसे पहुंचा, जिसका इस्तेमाल लाइब्रेरी के तौर पर किया जा रहा था. शुरुआती जांच से पता चलता है कि जमीन से करीब आठ फीट नीचे उस बेसमेंट को लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. शनिवार शाम को वहां कई छात्र मौजूद थे. भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर का गेट बंद कर दिया गया था और पानी को इलाके में घुसने से रोकने के लिए गेट पर स्टील का शेड लगाया गया था.

यह भी पढ़ें- Rau's IAS कोचिंग हादसे से आक्रोश का माहौल, स्टूडेंट्स से लेकर परिवार तक सभी में गुस्सा, जानिए- अब तक क्या हुआ ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.