ETV Bharat / state

दिल्ली: तेज धूप और गर्मी के बावजूद कुतुब मीनार का दीदार करने भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक - Qutub Minar delhi

तेज धूप और गर्मी के बावजूद रविवार को भारी संख्या में कुतुब मीनार का दीदार करने पर्यटक पहुंचे. पर्यटकों का कहना है कि गर्मी में बच्चों की छुट्टियां होती है इसलिए वह परिवार के साथ घूमने आए हैं.

तेज धूप और गर्मी के बावजूद कुतुब मीनार का दीदार
तेज धूप और गर्मी के बावजूद कुतुब मीनार का दीदार (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 7:31 PM IST

कुतुब मीनार का दीदार करने भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक (etv bharat reporter)

नई दिल्ली: इन दिनों पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी गर्मी का प्रकोप है. रविवार के दिन दिल्ली में तापमान लगभग 44 डिग्री के आसपास रहा. वहीं, इस गर्मी से अभी दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक भीषण गर्मी का सितम जारी रहेगा.

हालांकि, तेज गर्मी के बावजूद पर्यटक दिल्ली में घूमने के लिए आ रहे हैं. महरौली इलाके में स्थित यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार का दीदार करने के लिए पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. तेज धूप और गर्मी के बावजूद देसी और विदेशी पर्यटक कुतुब मीनार का दीदार करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

करीब 800 साल पुराने इस ऐतिहासिक कुतुब मीनार धरोहर को देखने के लिए परिसर के बाहर पर्यटकों का जमावड़ा दिखा. दूर दराज के राज्यों से लोग कुतुब मीनार का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. ज्यादातर लोग अपनी फैमिली के साथ वीकेंड का मजा लेने के लिए दिल्ली का रुख कर रहे हैं. हालांकि, गर्मी के चलते कई लोग छाता लेकर कुतुब मीनार परिसर के अंदर जाते हुए दिखाई दिए.

मीडिया से बातचीत में मुंबई से आए पर्यटक अकबर अली शेख ने बताया कि वह कुतुब मीनार घूमने के लिए अपने परिवार के साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी में बच्चों की छुट्टियां होती है इसलिए वह घूमने आए हैं. दिल्ली में तेज गर्मी है जिसके चलते काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही है. वहीं, दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके की रहने वाली सुमन देवी ने कहा कि आज रविवार का दिन था इसलिए घूमने के लिए कुतुब मीनार आए हैं. गर्मी के बावजूद टिकट खरीदने के लिए काफी लंबी लाइन है. कुछ और लोगों ने भी बात करते हुए कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा ,है लेकिन छुट्टी है इसलिए घूमने आए हैं.

कुतुब मीनार का दीदार करने भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक (etv bharat reporter)

नई दिल्ली: इन दिनों पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में भी गर्मी का प्रकोप है. रविवार के दिन दिल्ली में तापमान लगभग 44 डिग्री के आसपास रहा. वहीं, इस गर्मी से अभी दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक भीषण गर्मी का सितम जारी रहेगा.

हालांकि, तेज गर्मी के बावजूद पर्यटक दिल्ली में घूमने के लिए आ रहे हैं. महरौली इलाके में स्थित यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार का दीदार करने के लिए पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. तेज धूप और गर्मी के बावजूद देसी और विदेशी पर्यटक कुतुब मीनार का दीदार करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

करीब 800 साल पुराने इस ऐतिहासिक कुतुब मीनार धरोहर को देखने के लिए परिसर के बाहर पर्यटकों का जमावड़ा दिखा. दूर दराज के राज्यों से लोग कुतुब मीनार का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. ज्यादातर लोग अपनी फैमिली के साथ वीकेंड का मजा लेने के लिए दिल्ली का रुख कर रहे हैं. हालांकि, गर्मी के चलते कई लोग छाता लेकर कुतुब मीनार परिसर के अंदर जाते हुए दिखाई दिए.

मीडिया से बातचीत में मुंबई से आए पर्यटक अकबर अली शेख ने बताया कि वह कुतुब मीनार घूमने के लिए अपने परिवार के साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी में बच्चों की छुट्टियां होती है इसलिए वह घूमने आए हैं. दिल्ली में तेज गर्मी है जिसके चलते काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही है. वहीं, दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके की रहने वाली सुमन देवी ने कहा कि आज रविवार का दिन था इसलिए घूमने के लिए कुतुब मीनार आए हैं. गर्मी के बावजूद टिकट खरीदने के लिए काफी लंबी लाइन है. कुछ और लोगों ने भी बात करते हुए कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा ,है लेकिन छुट्टी है इसलिए घूमने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.