कबीरधाम : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा के जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष सुशील रामकुमार भट्ट को अपना त्याग पत्र सौंपा है. उन्होंने कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के सदस्य और सभापति पद से इस्तीफा दिया है. विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक बनने से पहले कवर्धा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के सदस्य और सभापति रहे हैं.
कवर्धा जिला पंचायत की सदस्यता से इस्तीफा : मंगलवार को विजय शर्मा ने अपना त्यागपत्र सौंपने से पहले अपने कबीरधाम जिला पंचायत क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की और उनका आभार जताया. जिसके बाद विजय शर्मा जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और अपना त्यागपत्र सौंपा दिया. इस दौरान विजय शर्मा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक साहू समेत भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
"जितना अनुभव इन चार वर्षों में यहां काम करके मिला है, एक सदन में बैठने का, सदन में विषय रखने का और उसके माध्यम से निर्णय निकालने का, वो सब कुछ आज विधानसभा में और विभागों की योजनाओं को बनाने में काम आ रहा है. मैं अब विष्णुदेव साय सरकार में पंचायत राज के मंत्री के रूप में काम कर रहा हूं. गांव में महिलाओं के लिए बैठने की जगह नहीं होती तो हर एक पंचायत में महतारी सदन बनाने का निर्णय लिया. सीएससी को पंचायत के साथ जोड़कर सरकार जनता को सारी सुविधाएं मुहैया कराना चाहती है." - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
नारायणपुर में कांग्रेस नेता की हत्या पर बोले : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए नारायणपुर में कांग्रेस नेता की हत्या पर प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम ने कहा, "हां, पता चला है कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या की गई है. ऐसी जानकारी मिली है कि यह नक्सली घटना नहीं है. इस केस में और पता लगाने की जरूरत है. कुछ लोग जींस पहने आए और गोली मारकर चले गए. उन्हें ट्रेस किया गया है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे."
IED ब्लास्ट से बच्ची की मौत पर जताया दुख: बीजापुर में IED ब्लास्ट से बच्ची की मौत पर विजय शर्मा ने कहा, "बस्तर, बीजापुर, सुकमा इलाकों के गांव-गांव में IED माइंस रास्तों में नक्सलियों ने जमीन पर बिछा रखा है. अब IED तो नहीं जानता कि जिसने पैर रखा वह पुलिस वाला है या सिविलियन या कोई बच्चा है. बहुत दुखा हुआ सुनकर बच्चों के बारे में. बस्तर के बहुत सारे गांव के लोगों को नक्सलियों ने बंधक बना रखा है. गांव में बिजली, पानी, राशन, सड़क पहुंचने नहीं दिया जाता. जल्द ही सरकार कोई रास्ता निकालेगी."