दुर्ग: भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक दुर्ग के सर्किट हाउस में हुई. बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित दुर्ग शहर के विधायक गजन यादव भी शामिल हुए. दुर्ग ग्रामीण सीट से बीजेपी विधायक ललित चंद्राकर ने भी कोर कमेटी की बैठक में भाग लिया.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक: बैठक में मुख्य रुप से आगामी नगर निगम चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई. पार्टी ने चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति भी तैयार की. दो घंटे तक चली बैठक में कई और मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया.
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बोले गृहमंत्री: बैठक के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 46 बांग्लादेशी घुसपैठिए कोंडागांव की जेल में बंद हैं. 500 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को बस्तर से बाहर निकाला जा चुका हैं. कवर्धा जिले से भी करीब 350 घुसपैठियों को बाहर किया गया है.
''बस्तर ओलंपिक में शामिल होंगे अमित शाह'': बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि बंदूक लेकर जो ग्रामीण कल जंगल में घूम रहे थे वो आज समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि तेलंगाना में नक्सल आंदोलन से जुड़ी महिला आज समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विधायक बनी हैं. बस्तर ओलंपिकि में आकर वो भो लोगों को हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करेंगी.
धान खरीदी का लक्ष्य पूरा कर रिकार्ड बनाएंगे: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि धान खरीदी में हम लक्ष्य पूरा करेंगे. टारगेट अचीव करने के साथ साथ खरीदी में नया रिकार्ड भी बनाएंगे. विपक्ष ने धान खरीदी में हो रही अव्यवस्था को लेकर जो सवाल खड़े किए उसे भी डिप्टी सीएम ने सियासी स्टंट करार दिया है.