राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा राजनांदगांव दौरे पर थे.इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से निपटने के लिए बनाए जा रहे प्लान और क्राइम कंट्रोल को लेकर बयान दिया.साथ ही साथ राजनांदगांव में हुई अब तक की बैठकों को लेकर समीक्षा भी की. इस दौरान विजय शर्मा ने कहा की बीजेपी के शासन में आने के बाद प्रदेश में अपराध का ग्राफ घटा है.
कांग्रेस शासन से कम हुए अपराध : विजय शर्मा ने कहा कि सदन में अपराध के आंकड़ों को पेश किया गया था. उनके कार्यकाल के 6 महीने कालखंड से कम हैं. अपराध की संख्या हर विषय पर फिर भी मैं यह कहना चाहता हूं कि आने वाले समय में और दुरुस्त करेंगे. इन चीजों को पुलिस की स्थिति को पूर्व सरकार ने बिगाड़ कर रखा था. इसका उपयोग पुलिसिंग के लिए नहीं किया गया. अन्य चीजों के लिए किया गया था.इसलिए आज स्थिति दयनीय है.आने वाले समय में और ठीक हो जाएगा,अभी अपराधों की संख्या पूर्व से कम है.
सीबीआई जांच को लेकर भूपेश को घेरा : महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप की जांच सीबीआई को देने के मामले में विजय शर्मा ने भूपेश बघेल पर हमला बोला.डिप्टी सीएम ने कहा कि वो बड़े नेता हैं उनको समझना चाहिए विषयों को. जब एक प्रदेश से अनेक प्रदेशों का विषय हो जाता है तो केंद्रीय एजेंसियों से काम कराया जाता है. इसलिए उसे केंद्रीय एजेंसियों को दिया गया है. राज्य की एजेंसियों पर भरोसा नहीं होने का अर्थ ये है कि क्या उन्हें केंद्र की एजेंसियों पर भरोसा नहीं है.जिस समय उन्होंने बयान दिया था आवश्यकता के अनुरूप इसको किया जाता है.अब तो राजनीतिक स्तर पर ही बात की जाएगी हर एक विषय पर उन्हें आईना दिखाया जाएगा. वहीं नक्सलवाद को लेकर भी डिप्टी सीएम ने अपनी राय रखी.
'' नक्सलवाद के विषय पर पूर्ण नियंत्रण के साथ सभी गांव में विकास के कार्य संपन्न होंगे.आने वाले मार्च 2026 तक ऐसा माननीय केंद्रीय गृहमंत्री ने कह दिया है और माननीय विष्णु देवसाय जी के मार्ग निर्देशन में हम सब संकल्प बद्ध और क्रियाशील है. इस पूरी ताकत के साथ आम जनता के हृदय का जो विषय है कि झंझट से मुक्ति मिलनी चाहिए यह संपन्न होकर रहेगा.'' - विजय शर्मा,डिप्टी सीएम
एक ग्राम नहीं बिकने देंगे ड्रग : वही छत्तीसगढ़ में गाजे और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के सवाल में गृहमंत्री ने कहा है कि एनडीपीएस के मामलों पर जांच करनी चाहिए. संपूर्ण भारतवर्ष में एक ग्राम भी ड्रग नहीं आना चाहिए. संकल्प है,एक युद्ध ड्रग के विरुद्ध. यह छत्तीसगढ़ में भी उसी दिन से प्रारंभ हो गया है आने वाले समय में प्रत्येक गुरुवार को आईजी रेंज पर बैठक करके एनडीपीएस के सारे मामलों गांजे की रोकथाम और सारे दूसरे ड्रग के रोकथाम के लिए कठोरता से कार्रवाई करेंगे.