जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को जांजगीर चांपा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराने की मांग पर पलटवार किया. विजय शर्मा ने कहा कि जब भी ये पार्टी हारती है तो ईवीएम को दोष देती है. साथ ही उन्होंने नक्सलियों के लगातार उत्पात पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने नक्सलियों को विकास विरोधी बताया. विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने की बात कही
नक्सली विकास विरोधी: दरअसल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को जांजगीर चांपा दौरे पर थे. यहां उन्होंने लोकसभा संचालक कमेटी की बैठक की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की.इसके बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "बस्तर के कोने-कोने में नक्सलियों ने आईईडी बिछा कर रखा है, जिसकी चपेट में स्थानीय लोग भी आ रहे हैं. आज एक ऐसे ही घायल युवक से मुलाकात हुई है. उस युवक को उचित उपचार के लिए सुझाव दिए जा रहे हैं. उसके पैर काटने पड़ सकते हैं. प्रदेश में कोई भी क्षेत्र विकास में पीछे नहीं रहेगा. बस्तर में भी सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और चिकित्सा का अच्छा इंतजाम होगा. नक्सली विकास विरोधी हैं. हमारी पार्टी विकास विरोधी तत्वों से चर्चा के लिए सदैव तैयार है. सरकार प्यार से बातचीत के लिए या फिर सख्ती से निपटने के लिए भी तैयार है.
चुनाव से पहले ही कांग्रेस की हार सुनिश्चित है. कांग्रेस बौखलाहट में अनर्गल टिप्पणी कर रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.-विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
हमेशा हार के बाद ईवीएम को दोष देती है कांग्रेस: आगे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, "कांग्रेस हमेशा अपनी हार पर ईवीएम राग अलापती है. हार के बाद हिन्दू-मुस्लिम का मामला बता कर माहौल बनाती है. जब कांग्रेस ने पांच साल पहले भारी बहुमत से जीत हासिल की थी, तब ईवीएम ठीक था. कवर्धा से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद अकबर चुनाव जीते, तब सब ठीक था. लेकिन जब इस विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है तो ईवीएम में गड़बड़ी हो गई है. कवर्धा में मोहम्मद अकबर की हार के बाद हिन्दू-मुस्लिम कारण बन गया. ये कांग्रेस का दोहरा चाल और चरित्र है."
बता दें कि कई बार कांग्रेस के नेता ईवीएम में खराबी की बात कहकर बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराने की मांग कर चुके हैं. इस पर बीजेपी का कहना है कि हार के बाद कांग्रेस ईवीएम को दोष देती है.लोकसभा चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस और बीजेपी में ईवीएम को लेकर सियासी घमासान चरम पर है.