पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में भारतीय जनता पार्टी की पटना महानगर विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार के लिए हमें जन-जन तक अपनी बात और विचार को पहुंचाना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जुट जाएं तो हम गारंटी देते हैं कि एनडीए 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें लाएंगी. उन्होंने कहा कि 2010 के विधानसभा चुनाव से इस बार आगे जाना है.
'बिहार में 10 लाख गरीबों के लिए घर': डिप्टी सीएम ने कहा कि पटना केवल पटना शहर या जिला नहीं है. यह मिनी बिहार है. यहां से पूरे बिहार में मैसेज जाता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आपलोग जो बात फैलाओगे या संदेश दोगे, वह पूरे बिहार में जाएगा. इसलिए सरकार की योजनाओं के बारें में आम लोगों को बताएं. सम्राट चौधरी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी देश में एक करोड़ गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे. वहीं बिहार में भी 10 लाख घर बनेंगे. यह कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि कोई गरीब छूटे नहीं.
बिहार को मिला केंद्र से स्पेशल पैकेज: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली गैरकांग्रेसी सरकार है, जो लगातार तीसरी बार सत्ता में आयी है. उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र जब एनडीए की सरकार बनी है, तब-तब राज्य को स्पेशल पैकेज मिला है. जब केंद्र में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, तब बिहार को 4000 करोड़ का पैकेज मिला था. 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आयी, तब बिहार को 1 लाख करोड़ से अधिक का स्पेशल पैकेज मिला.
"तीसरी बार जब माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने शुरू में ही लगभग 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज जारी कर दिया. यह पैकेज आगे भी मिलता रहेगा. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में बिहार में गरीबों के लिए 10 लाख गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
विपक्ष पर जमकर भड़के सम्राट: इस सम्राट चौधरी ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव हो रहा था तो मैं पार्टी का अध्यक्ष था. उन्होंने कहा कि चीजें बदलती रहती हैं लेकिन संगठन हमेशा मजबूत रहता है और यह मजबूती भाजपा में ही देखने को मिलती है. यह किसी दूसरी पार्टी में देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता इस बात को दिमाग से निकाल दें कि चुनाव कठिन है. विपक्ष का काम है भ्रम फैलाना लेकिन आपको उसके झांसे में नहीं आना है और न ही उसके नैरेटिव में फंसना है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के पास कुछ नहीं है. आरक्षण के नाम पर विपक्ष केवल भ्रम फैला रहा है. कांग्रेस ने भी कभी आरक्षण नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें: