ETV Bharat / state

'RJD के लोग हथौड़ा लेकर घूम रहा है..ये गुंडागर्दी है, सबको ठीक किया जाएगा' स्मार्ट मीटर आंदोलन पर सम्राट चौधरी - Deputy CM Samrat Choudhary - DEPUTY CM SAMRAT CHOUDHARY

बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी ने आंदोलन छेड़ दिया है, जिसपर सम्राट चौधरी ने निशाना साधा. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ये गुंडागर्दी है, हथौड़ा लेकर चलने वालों को सरकार ठीक करने का काम करेगी. उन्होंने दावे के साथ कहा कि स्मार्ट मीटर से

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2024, 8:23 PM IST

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल के स्मार्ट मीटर को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रमाण के राजद के लोग स्मार्ट मीटर को गलत बता रहे हैं. उन्होंने इसे गुंडागर्दी कहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि वे लोग हथौड़ा चला रहे हैं, जल्द ही हथौड़ा चलाने वालों को ठीक किया जाएगा.

'हम स्मार्ट मीटर के पक्ष में प्रमाण दे रहे हैं' : वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्मार्ट मीटर कहां गलत है? इसका प्रमाण राजद के लोगों ने नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने प्रमाण दे दिया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के घर में पुराने मीटर हटाने के बाद जब नया मीटर लगाया गया तो उनका बिजली बिल 17% काम आ गया. लेकिन राजद के लोग कहीं भी प्रमाण नहीं दे रहे हैं. बिना प्रमाण के ही वह आंदोलन कर रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

''आरजेडी बिहार में गुंडागर्दी कर रहा है. कार्यकर्ता हथौड़ा लेकर उतर रहे हैं. ऐसे लोगों को हम लोग ठीक करने का काम करेंगे. वो लोग प्रूफ नहीं दे रहे हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के घर का बिल 17 फीसदी कम आ रहा है. वह आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

'ये गुंडागर्दी है हम हथौड़ा लेकर चलने वाले को ठीक करेंगें' : कुल मिलाकर देखें तो सम्राट चौधरी ने जमकर राजद पर निशाना साधा और कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर राजद जो अभियान चला रहा है वह पूरी तरह से गलत है. राजद इस मामले में बिहार में गुंडागर्दी कर रहा है. राजद के कार्यकर्ता हथौड़ा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. स्मार्ट मीटर तोड़ने की बात कर रहे हैं. ऐसी गुंडागर्दी करने वाले लोगों को सरकार ठीक करने का काम करेगी. उन्होंने यह भी कह दिया है कि स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का भी मन सरकार ने बना लिया है.

जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात : सम्राट चौधरी ने केंद्रीय मंत्री आर पाटिल से मुलाकात की, उसके बाद आज पटना पहुंचे. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पहले ही चार बराज बनाने की सहमति केंद्र सरकार के द्वारा दे दी गई है. हमने उनसे आग्रह किया है कि कोसी बैराज बहुत पुराना हो गया है. 60 साल से ज्यादा पुराना हो गया है, तो जो भारत का क्षेत्र है, उसमें नया बराज बनाया जाए.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल के स्मार्ट मीटर को लेकर चल रहे प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रमाण के राजद के लोग स्मार्ट मीटर को गलत बता रहे हैं. उन्होंने इसे गुंडागर्दी कहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि वे लोग हथौड़ा चला रहे हैं, जल्द ही हथौड़ा चलाने वालों को ठीक किया जाएगा.

'हम स्मार्ट मीटर के पक्ष में प्रमाण दे रहे हैं' : वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्मार्ट मीटर कहां गलत है? इसका प्रमाण राजद के लोगों ने नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने प्रमाण दे दिया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के घर में पुराने मीटर हटाने के बाद जब नया मीटर लगाया गया तो उनका बिजली बिल 17% काम आ गया. लेकिन राजद के लोग कहीं भी प्रमाण नहीं दे रहे हैं. बिना प्रमाण के ही वह आंदोलन कर रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

''आरजेडी बिहार में गुंडागर्दी कर रहा है. कार्यकर्ता हथौड़ा लेकर उतर रहे हैं. ऐसे लोगों को हम लोग ठीक करने का काम करेंगे. वो लोग प्रूफ नहीं दे रहे हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के घर का बिल 17 फीसदी कम आ रहा है. वह आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

'ये गुंडागर्दी है हम हथौड़ा लेकर चलने वाले को ठीक करेंगें' : कुल मिलाकर देखें तो सम्राट चौधरी ने जमकर राजद पर निशाना साधा और कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर राजद जो अभियान चला रहा है वह पूरी तरह से गलत है. राजद इस मामले में बिहार में गुंडागर्दी कर रहा है. राजद के कार्यकर्ता हथौड़ा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. स्मार्ट मीटर तोड़ने की बात कर रहे हैं. ऐसी गुंडागर्दी करने वाले लोगों को सरकार ठीक करने का काम करेगी. उन्होंने यह भी कह दिया है कि स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का भी मन सरकार ने बना लिया है.

जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात : सम्राट चौधरी ने केंद्रीय मंत्री आर पाटिल से मुलाकात की, उसके बाद आज पटना पहुंचे. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पहले ही चार बराज बनाने की सहमति केंद्र सरकार के द्वारा दे दी गई है. हमने उनसे आग्रह किया है कि कोसी बैराज बहुत पुराना हो गया है. 60 साल से ज्यादा पुराना हो गया है, तो जो भारत का क्षेत्र है, उसमें नया बराज बनाया जाए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.