पटना: राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. एनडीए पूरी तरह से हमलावर है. इसी क्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी राहुल गांधी पर तंज कसने की कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार में इससे कुछ नहीं होना है.
55 वर्षों तक लूटने का काम किया: उन्होंने कहा कि यहां लालू प्रसाद यादव का परिवार जिस तरह से शोर मचा रहे हैं, उससे स्पष्ट लगता है कि यह सारे लोग भ्रष्टाचारी हैं. इस बीच भ्रष्टाचारियों का सरदार दिल्ली से आ रहे हैं, जिनके नेतृत्व में पूरे देश में भ्रष्टाचार हो रहा है. कांग्रेस पार्टी ने पिछले 55 वर्षों में इस देश को लूटने का काम किया. इस तरह अंग्रेजों ने लूटा इस तरह कांग्रेस ने भी देश को 55 साल तक लूटने का काम किया.
"राहुल गांधी को बिहार आने से कोई फायदा होने वाला नहीं है. बिहार के लोग भी जानते हैं कि कांग्रेस ने 55 साल तक देश में राज किया और देश को कहां धकेल दिया था. नरेंद्र मोदी ने 10 साल में देश को कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया है." - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
40 सीट देगी बीजेपी: निश्चित तौर पर देश की जनता नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है बिहार में खासकर राहुल गांधी आए या नहीं आए कोई फर्क नहीं पड़ता है बिहार की जनता ने एनडीए को 40 में से 40 सीट देने का मन बना लिया है और बिहार के सभी सीटों पर हम लोग चुनाव जीत रहे है.
भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित: बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह सातवें और अंतिम फेज के चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस और आरजेडी प्रत्याशियों के पक्ष में वह तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी का यह दूसरा बिहार दौरा है. इससे पहले वह दूसरे फेज के चुनाव के लिए भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं.
आज राहुल गांधी की 3 चुनावी सभा: आज राहुल गांधी का पहली चुनावी सभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में होगी. पटना साहिब लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अंशुल अविजित मैदान में हैं. राहुल गांधी की दूसरी चुनावी सभा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में होगी. जहां से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती उम्मीदवार हैं. इसके बाद उनकी तीसरी सभा आरा लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में होगी. आरा सीट से सीपीआई माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं.