अलवर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि इन्वेस्टर भिवाड़ी के घिलोठ सहित पूरे राजस्थान में निवेश को तैयार हैं. इसके लिए राजस्थान सरकार उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी. केंद्र सरकार से जल्द ही एक स्वीकृति आने वाली है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में ट्यूबवेल लगाए जा सकेंगे. इसके अलावा ईआरसीपी योजना से भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल और स्वयं वे जापान सहित विभिन्न देशों की यात्रा कर निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित करके आए हैं. उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सोमवार को कांग्रेस के दिवंगत नेता जुबेर खान के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने अलवर आए थे.
जापानी भाषा को बढ़ावा देंगे: इस मौके पर डिप्टी सीएम बैरवा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बढ़ते जापानी निवेश की संभावना को देखते हुए यहां जापानी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री युवाओं को जापान सहित अन्य विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए हब बनाने की तैयारी में है. स्कूल, कॉलेज में भी विदेशी भाषाओं को सीखने की योजना जल्द शुरू की जाएगी.
उपचुनावों में जीतेगी भाजपा: उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाली सातों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठनात्मक तरीके से उपचुनाव की तैयारी कर रही है. भाजपा पार्टी चुनाव के दौरान रीति और नीति के तहत कार्य करती है. उपमुख्यमंत्री बैरवा ने परिवहन विभाग में एसीबी की कार्रवाई के सवाल पर कहा कि सरकार अपराधों पर रोकथाम के लिए तत्पर है. जहां भी गलत होगा वहां पर कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं.