ऊना: भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन के एक दिन बाद ही कांग्रेस ने भी मंगलवार देर शाम ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रदेश के सबसे बड़े गांव देहलां में जनसभा करके शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि भाजपा में दम है तो हिमाचल की सरकार को तोड़कर दिखाए. उन्होंने भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन पर तंज करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की आंधी आएगी तो भाजपा के पन्ने हवा में उड़ते नजर आएंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र में इस दफा कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ रही है. जनता गलतफहमी में अनुराग ठाकुर को संसद न चुने.
'एक राज्यसभा सांसद के चक्कर में 9 लोग आए सड़क पर'
जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से बनी है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों महत्वपूर्ण पद इस क्षेत्र को मिले हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह सरकार काम करती रास नहीं आ रही थी और इसे गिराने का प्रयास किया. मगर अब हालात यह है कि यह सभी लोग खुद हवा में लटक कर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक राज्यसभा सांसद को चुनने के चक्कर में नौ लोग सड़क पर आ गए हैं, जिनमें से 6 उपचुनाव में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं और तीन के इस्तीफे कुछ दिन में ही मंजूर होने वाले हैं.
भाजपा के पन्ना सम्मेलन पर कसा तंज
उप मुख्यमंत्री ने भाजपा के पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस तरह के पन्ने विधानसभा चुनाव में भी आए थे, लेकिन सभी पन्ने कांग्रेस की आंधी में हवा में उड़कर रह गए. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के पास भाषण के अलावा और कुछ नहीं है. एक बार देश में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी थी तो वाजपेयी सरकार के रिपीट होने के दावे भी करते थे, लेकिन अंत में लोकसभा चुनाव हुआ और सरकार कांग्रेस की आई. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 10 साल प्रधानमंत्री पद पर बने रहने से इतरा रहे भाजपाइयों को याद रखना चाहिए की 10 साल तक मनमोहन सिंह ने भी देश की सरकार चलाई है.
'दिल्ली में रिपीट नहीं होगी मोदी सरकार'
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जनसभा में दावा करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में मोदी की सरकार बिल्कुल भी नहीं रिपीट होने वाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता किसी झांसे में आकर अपना वोट भाजपा के प्रत्याशी को न दें. एकजुट होकर सतपाल रायजादा को अनुराग ठाकुर के मुकाबले जिताकर संसद में भेजिए.
कंगना पर कटाक्ष
उप मुख्यमंत्री ने कंगना रनौत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वह मुंबई से यहां आई तो प्रतिभा सिंह को सामने देखकर किसी और प्रत्याशी की मांग करने लगी और कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतार दिया, लेकिन अब विक्रमादित्य सिंह को देखकर कंगना रनौत की नींद उड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि अब कंगना कहती हैं कि वो मुंबई नहीं जाएंगी, लेकिन अब जनता उनको वापस मुंबई भेजेगी.