फतेहपुर : जिसको पाकिस्तान से प्रेम है, वह पाकिस्तान चला जाए. 400 पार आने के बाद पीओके में भी तिरंगा फहरायागा. कार्यकर्ता बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आए थे. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
केशव ने कहा कि देश मोदी को चाह रहा है और विपक्ष के पुरखे भी आकर उन्हें नहीं हरा पाएंगे. वहीं इंडी गठबंधन के पीडीए पर भी तंज कसा, कहा-पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है. वहीं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के पाकिस्तान वाले बयान पर कहा कि जिनको पाकिस्तान से प्रेम है, वो पाकिस्तान की नागरिकता लेकर वहीं जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार आने पर पाकिस्तान के पीओके में भारत का झंडा लहराएगा.
डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि धारा 370 हटाई गई है तो हर बूथ पर पिछली बार से 370 वोट अधिक मिलने चाहिए. वहीं समाजवादी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब सपा सरकार थी तब नारा हर खाली प्लाट हमारा है और जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें बैठा गुंडा होता था.
वहीं डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के आरक्षण खत्म कर देने वाले बयान पर कहा कि मोदी सरकार की डर की वजह से यह लोग ऐसे बयान दे रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि अबकी बार 4 सौ पार ,फिर मोदी की बनेगी सरकार, सभी भृष्टाचारी होंगे गिरफ्तार. इसलिए सभी नहीं चाह रहे हैं कि भाजपा की मोदी सरकार बने.
कहा इस बार सपा को समाप्त पार्टी, बसपा को बिलकुल समाप्त पार्टी करना है और कांग्रेस का तो अभी कहीं पता ही नहीं है.
बांदा में बोले केशव- आतिशी पाकिस्तान की नागरिकता ले लें और पाकिस्तान की तरह हो जाएं बर्बाद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बांदा में भाजपा के बूथ सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने दावा किया कि इस बार हम केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं मीडिया से आम आदमी पार्टी की नेता व दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की तुलना पाकिस्तान निर्वाचन आयोग से करने पर उन्होंने कहा कि आतिशी को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए. जिस तरह से पाकिस्तान बर्बाद है, उसी तरह से बर्बाद हो जाना चाहिए.
इससे पहले बूथ सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. 2014 के पहले जो लोग इफ्तार पार्टियां करते थे, वे लोग अब मंदिर-मंदिर माथा टेक रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस की हालत खराब है और यूपी की राजनीति में यह तीनों दल आईसीयू में पड़े हैं. कहा कि जब सपा और बसपा 2019 में साथ में चुनाव लड़े थे तब भी हमें हरा नहीं सके थे. कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा गुंडों, अपराधियों, माफिया व भ्रष्टाचारियों की पार्टी है.