बस्ती : जनपद के शिवपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर जमकर तीखा हमला बोला. कहा कि मुख्तार नाम का माफिया था, कई हत्याओं का अपराधी था. अगर उसकी हार्टअटैक से मौत न होती तो फांसी के फंदे पर बहुत जल्द लटकाया जाता.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस का उप नाम रखते हुए कहा कि ये सारी पार्टियां आईसीयू में हैं, इसलिए इनको अपना वोट देकर इन्हें ऑक्सीजन मत दीजिए. डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए सपा को सांपनाथ तो बसपा को नागनाथ और कांग्रेस को कालियानाग कहकर संबोधित किया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि सपा के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं जाएंगे और माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाएंगे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ा बयान दिया. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्तार नाम का माफिया था, कई हत्याओं का अपराधी था. अगर उसकी हार्ट अटैक से मौत न होती तो फांसी के फंदे पर बहुत जल्द लटकाया जाता.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम को लेकर सांसद और प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने कल से ही तैयारी की थी. कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग डिप्टी सीएम को सुनने के लिए पहुंचे थे. तय समय के अनुसार, डिप्टी सीएम दोपहर लगभग एक बजे पहुंचे और सीधा मंच पर जाकर जनता को संबोधित किया. डिप्टी सीएम ने जय श्रीराम से अपने भाषण की शुरुआत की.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बस्ती लोकसभा में हरीश द्विवेदी प्रत्याशी नहीं हैं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी प्रत्याशी हैं इसलिए आप अपना वोट खराब मत करिए और अपना आशीर्वाद देकर मोदी सरकार को भारी बहुमत से जिताइए. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कई ऐसे अवसर आते हैं जब आपको पछताना पड़ता है, इसलिए इस बार का लोकसभा का चुनाव ऐसा नहीं है जिसमें आप बाद में पछताएं.
उन्होंने कहा कि मजबूत भारत और सबका साथ सबका विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दीजिए. केशव मौर्य ने कहा कि सपा के लोगों ने अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को निमंत्रण के बावजूद ठुकरा दिया, तो आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मई को आप भी अपना मत देकर इन लोगों को ठुकरा दीजिए.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले पाकिस्तान भारत से कश्मीर मांगता था और आज कटोरा लेकर भीख मांगता है. 2014 में जब सपा की सरकार थी उनके गुंडे और अपराधी खुलेआम घुमा करते थे, तब आपने बस्ती लोकसभा से हरीश द्विवेदी को जिताकर देश की संसद में भेजा. इसके बाद सपा, बसपा का गठबंधन हुआ तब भी आपने हरीश को सांसद बनाया तो इस बार 2024 में भी हरीश को संसद में भेजिए.
कटाक्ष करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कन्नौज से अखिलेश यादव चुनाव हार चुके हैं और बस गिनती होने की औपचारिकता बाकी है. रायबरेली में भी राहुल गांधी चुनाव हार रहे हैं. गुंडों और अपराधियों, माफियाओं के बल पर क्या कोई चुनाव जीत सकता है? जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में आई है तब से गुंडे बिल में घुस गए हैं.
यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर सियासी वार, कहा- अखिलेश गुंडे माफियाओं-अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के सरदार - Keshav Prasad Maurya In Jalaun