जींद: हरियाणा के जींद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ईडी के दुरुपयोग के आरोपों पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग ये बताएं कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को सीबीआई ने सलाखों के पीछे डाला था, तब क्या तंत्र ठीक था. अजय चौटाला तो सरकार में भी नहीं थे बल्कि सांसद थे.
कांग्रेस पर हमला- कांग्रेस की जन संदेश यात्रा पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के दो गुट सामने आ गए हैं. एसआरके, बापू-बेटा गुट, दोनों गुटों में जिस तरह की तकरार चल रही है, उसमें उनके बड़े नेता भी रोक नहीं पा रहे. ये कांग्रेस का अंतिम चुनाव साबित होगा. इस चुनाव में कांग्रेस का खात्मा होना तय है.
इंदिरा गांधी ने विपक्षी नेताओं को जेल में डाला- हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा कि जब इंदिरा गांधी पीएम थी तो सारे देश के राजनेताओं को जेल में डाल दिया था. विपक्षी नेताओं के केसों में तो पैसा भी है, सबूत भी मिले हैं. गड़बड़ भी की है. इसके बावजूद अपने आप को निर्दोष बोलते हैं. आपको बता दें कि हाल के दिनों में ईडी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से दो बार पूछताछ कर चुकी है.
बीरेंद्र सिंह पर निशाना- पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा गठबंधन दुष्यंत को लेकर दिए बयान पर भी दुष्यंत चौटाला ने हमला किया. ये सारे लोग खुद तो शायद रिटायर होने के कगार पर आ गए हैं लेकिन छोरे काम नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग अपने छोरों को सेट करने में लगे हैं. इसलिए किसी भी तरह दुष्यंत चौटाला को दोषी बना दो. ये सब बयानबाजी इसीलिए है.
उचाना से ही लडूंगा चुनाव- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना से चुनाव ना लड़ने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वो उचाना से ही चुनाव लड़ने को तैयार हैं. इसको लेकर कई बार पहले भी कह चुके हैं. उचाना सीट को लेकर चौधरी बीरेंद्र और जेजेपी के बीच लगातार टकराव चल रहा है. 2019 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को हराया था.
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान, कांग्रेस के पतन का कारण बनेगा इंडिया गठबंधन
ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला का विपक्ष पर निशाना, कहा- 2024 होगा कांग्रेस का अंतिम चुनाव