जयपुर: डिप्टी सीएम दीया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को वानिकी सैटेलाइट प्रशिक्षण संस्थान, राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान और राजस्थान पुलिस अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 119वें वनरक्षक आधारभूत प्रशिक्षण सत्र उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि महिला शक्ति हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं. इस प्रशिक्षण में 1450 वन रक्षकों में से 710 महिला वन रक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. यह गर्व की बात है.
दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में अगले साल ग्रीन बजट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इको टूरिज्म बहुत जरूरी है. इको टूरिज्म साइट्स को डेवलपमेंट करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौर में पर्यटन के साथ इकोपर्यटन भी महत्वपूर्ण है. राजस्थान सरकार इकोपर्यटन, वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है. उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस बार मन की बात कार्यक्रम में राजस्थान के "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का उल्लेख किया और 5 करोड़ 85 लाख पौधे लगाने की रिकॉर्ड उपलब्धि की प्रशंसा की. दीया कुमारी ने तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वन रक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपके सामने कई चुनौतियां आएंगी. आपको उनका दृढ़ता से मुकाबला करते हुए अपने कर्तव्य का निवर्हन करना है.
कांग्रेस सरकार ने किया खजाना खाली: दीया कुमारी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने खजाना खाली कर दिया था. रेवड़ियां बांटी गई.झूठी घोषणाएं की गई थी, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया गया. उन चुनौतियों का सामना हम कर रहे हैं और समाधान भी निकाल रहे हैं.