भीलवाड़ा: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहीं. गंगापुर पहुंचने पर डाक बंगला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीया कुमारी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुऐ दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की तस्वीर बदलने वाली है.
उन्होंने कहा कि देश के बड़े-बड़े उद्यमी राजस्थान में निवेश करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और जल्दी ही राजस्थान को समृद्धशाली राज्य की श्रेणी में ले जाने का सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में हुए उपचुनाव में मतदान के बाद भाजपा सातों की सातों सीट पर विजय हासिल करेगी.
श्री लादुलाल जी पितलिया,विधायक, सहाड़ा की माता जी श्रीमती मदनी बाई जी के निधन उपरांत उनके निवास स्थान पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 16, 2024
ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/X7CvI7XgKi
दरअसल, डिप्टी सीएम दीया कुमारी शनिवार को सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया की माता जी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल होने उनके पैतृक गांव नाथडियास पहुंचीं, जहां विधायक पितलिया की मां की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीया कुमारी ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भीलवाड़ा जिले के भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में 13 नवंबर को राजस्थान की सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इस उपचुनाव में सभी पार्टियों का अपना-अपना दावा है. इसी बीच शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बड़ा दावा कर दिया. हालांकि, परिणाम आने से बाद ही पता चलेगा कि किसके दावे में कितना दम है.