ETV Bharat / state

मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक; सपा कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- प्रचंड बहुमत से होगी भाजपा प्रत्याशी की जीत - DEPUTY CM BRAJESH PATHAK

Deputy CM Brajesh Pathak : प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने सपा व कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला.

मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 9:18 PM IST

मिर्जापुर : जिले के मझवा विधानसभा के पैडापुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मझवा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य प्रचंड बहुमत के साथ एक तरफ जीत रही हैं.

इस दौरान उन्होंने सपा व कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस पार्टी की कुर्सी परिवार के लोग संभालते हैं, जबकि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. उप चुनाव की तारीख आगे बढ़ाए जाने के अखिलेश यादव के बयान को लेकर कहा कि अखिलेश यादव संवैधानिक संस्थाओं पर इस प्रकार हमेशा प्रहार करते रहे हैं जो भारत के लोकतंत्र में कभी लोग स्वीकार नहीं करेंगे, वहीं मदरसे पर कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि अब तो न्यायपालिका ने मोहर लगा दी है, आप सबको न्यायपालिका का स्वागत करना है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में एक-एक गाड़ी में 10-10 बन्दूकें भरकर गुंडे चलते थे. आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में माफिया घुटने पर हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मझवा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य प्रचंड बहुमत के साथ एक तरफ जीत रही हैं. उपचुनाव की तारीखों के बढ़ाए जाने के अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव संवैधानिक संस्थाओं पर इस प्रकार हमेशा प्रहार करते रहे हैं. वहीं यूपी मदरसा एक्ट को लेकर कहा कि अब तो न्यायपालिका ने मोहर लगा दी है. आप सबको न्यायपालिका का स्वागत करना है.

मिर्जापुर : जिले के मझवा विधानसभा के पैडापुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मझवा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य प्रचंड बहुमत के साथ एक तरफ जीत रही हैं.

इस दौरान उन्होंने सपा व कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस पार्टी की कुर्सी परिवार के लोग संभालते हैं, जबकि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. उप चुनाव की तारीख आगे बढ़ाए जाने के अखिलेश यादव के बयान को लेकर कहा कि अखिलेश यादव संवैधानिक संस्थाओं पर इस प्रकार हमेशा प्रहार करते रहे हैं जो भारत के लोकतंत्र में कभी लोग स्वीकार नहीं करेंगे, वहीं मदरसे पर कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि अब तो न्यायपालिका ने मोहर लगा दी है, आप सबको न्यायपालिका का स्वागत करना है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में एक-एक गाड़ी में 10-10 बन्दूकें भरकर गुंडे चलते थे. आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में माफिया घुटने पर हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मझवा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य प्रचंड बहुमत के साथ एक तरफ जीत रही हैं. उपचुनाव की तारीखों के बढ़ाए जाने के अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव संवैधानिक संस्थाओं पर इस प्रकार हमेशा प्रहार करते रहे हैं. वहीं यूपी मदरसा एक्ट को लेकर कहा कि अब तो न्यायपालिका ने मोहर लगा दी है. आप सबको न्यायपालिका का स्वागत करना है.


यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव में सीट न मिलने पर 'खफा' संजय निषाद मान गए; बोले- हमें सीट से नहीं, जीत से मतलब है

यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा पर गिरिराज सिंह बोले, सपा-कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश, अखिलेश का DNA हिन्दू विरोधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.