ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- राहुल गांधी का कोई अस्तित्व नहीं, यूपी में बीजेपी जीतेगी 80 सीटें - Latest Interview

वाराणसी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in Varanasi) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कोई अस्तित्व नहीं है. ऐसे लोग सिर्फ चुनाव के वक्त सामने आते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat वाराणसी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक Lok Sabha Elections 2024 Brajesh Pathak on Rahul Gandhi Latest Interview डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का इंटरव्यू
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 4:59 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने राहुल गांधी की वाराणसी में पंहुचने वाली भारत छोड़ो न्याय यात्रा को विशुद्ध रूप से राजनीतिक यात्रा बताया तो वहीं, लोकसभा चुनाव में बीजेपी (Brajesh Pathak on Lok Sabha Elections 2024) को बड़ी जीत मिलने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में 80 लोकसभा सीट बीजेपी जीत रही है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश ने कहा कि राहुल गांधी (Brajesh Pathak on Rahul Gandhi) का कोई अस्तित्व नहीं है. यह लोग सिर्फ राजनीति करते हैं और यह इसी ध्येय के साथ चुनाव के समय बाहर निकलते हैं. बीजेपी सबको साथ लेकर के चलती है. पीएम मोदी की गरीब योजनाओं ने जन-जन को साथ लाकर के खड़ा किया है. उत्तर प्रदेश में हम 80 सीट जीत रहे हैं.

राहुल का दर्शन पूजन छद्म हिंदुत्व का है उदाहरण: वहीं राहुल गांधी के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी चुनाव आते ही कोट पर जनेऊ पहन लेते हैं. ये छद्म इच्छाधारी लोग हैं. उनके मन में क्या है, दिल में क्या है, यह कभी भी स्पष्ट नहीं है. भाजपा पूरे प्रदेश में लोकसभा सीट जीत रही है और यह सर्व समाज का आशीर्वाद और समर्थन होगा. इसके पहले भी जनता 2014, 17,19 और 2022 में विपक्षी दलों को अपना जवाब दे चुकी है और इस बार फिर से एक बार इन सभी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

हार से सीट छोड़ी हौ सोनिया गांधी, वाराणसी में फ्लॉप होगा शक्ति प्रदर्शन: सोनिया गांधी की रायबरेली सीट छोड़ने पर ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak Latest Interview) ने कहा कि, रायबरेली सीट से इस बार वह हार रही थीं. उन्हें इस बात का ज्ञान था और यही वजह है कि उन्होंने सीट को छोड़ दिया. इस बार बीजेपी वहां पर प्रचंड बहुमत के साथ आकर जनता की सेवा करेगी.

वहीं राहुल गांधी की वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि जनता उनकी सच्चाई जानती है. यह इच्छाधारी लोग हैं. यह चुनाव के समय सामने आते है. उन्हें किसी भी तरीके के ढोंग का उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें करार दवा जवाब देगी और बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव जीतेगी और जनता की सेवा करेगी.

ये भी पढ़ें- अब यूपी की कानून व्यवस्था भी संभालेंगे तेज तर्रार STF चीफ अमिताभ यश, मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. उन्होंने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने राहुल गांधी की वाराणसी में पंहुचने वाली भारत छोड़ो न्याय यात्रा को विशुद्ध रूप से राजनीतिक यात्रा बताया तो वहीं, लोकसभा चुनाव में बीजेपी (Brajesh Pathak on Lok Sabha Elections 2024) को बड़ी जीत मिलने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में 80 लोकसभा सीट बीजेपी जीत रही है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश ने कहा कि राहुल गांधी (Brajesh Pathak on Rahul Gandhi) का कोई अस्तित्व नहीं है. यह लोग सिर्फ राजनीति करते हैं और यह इसी ध्येय के साथ चुनाव के समय बाहर निकलते हैं. बीजेपी सबको साथ लेकर के चलती है. पीएम मोदी की गरीब योजनाओं ने जन-जन को साथ लाकर के खड़ा किया है. उत्तर प्रदेश में हम 80 सीट जीत रहे हैं.

राहुल का दर्शन पूजन छद्म हिंदुत्व का है उदाहरण: वहीं राहुल गांधी के विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी चुनाव आते ही कोट पर जनेऊ पहन लेते हैं. ये छद्म इच्छाधारी लोग हैं. उनके मन में क्या है, दिल में क्या है, यह कभी भी स्पष्ट नहीं है. भाजपा पूरे प्रदेश में लोकसभा सीट जीत रही है और यह सर्व समाज का आशीर्वाद और समर्थन होगा. इसके पहले भी जनता 2014, 17,19 और 2022 में विपक्षी दलों को अपना जवाब दे चुकी है और इस बार फिर से एक बार इन सभी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

हार से सीट छोड़ी हौ सोनिया गांधी, वाराणसी में फ्लॉप होगा शक्ति प्रदर्शन: सोनिया गांधी की रायबरेली सीट छोड़ने पर ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak Latest Interview) ने कहा कि, रायबरेली सीट से इस बार वह हार रही थीं. उन्हें इस बात का ज्ञान था और यही वजह है कि उन्होंने सीट को छोड़ दिया. इस बार बीजेपी वहां पर प्रचंड बहुमत के साथ आकर जनता की सेवा करेगी.

वहीं राहुल गांधी की वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि जनता उनकी सच्चाई जानती है. यह इच्छाधारी लोग हैं. यह चुनाव के समय सामने आते है. उन्हें किसी भी तरीके के ढोंग का उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. लोकसभा चुनाव में जनता इन्हें करार दवा जवाब देगी और बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव जीतेगी और जनता की सेवा करेगी.

ये भी पढ़ें- अब यूपी की कानून व्यवस्था भी संभालेंगे तेज तर्रार STF चीफ अमिताभ यश, मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

Last Updated : Feb 16, 2024, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.