ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी सीएचसी अधीक्षक को डिप्टी सीएम ने हटाया, बीयर की केन के साथ वायरल हुआ था वीडियो - सीएचसी अधीक्षक के वायरल वीडियो

लखीमपुर खीरी में बीते दिनों सीएचसी अधीक्षक के वायरल वीडियो को लेकर डिप्टी सीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए चिकित्सक को हटाने का निर्देश दिया है. दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू करने आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 9:43 PM IST

लखनऊ : बीते दिनों लखीमपुर खीरी जिले में सीएचसी अधीक्षक के वायरल वीडियो को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त रूख अपनाते हुए सीएचसी अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए हैं. लखीमपुर खीरी स्थित गोला के कुम्भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार के एक वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उनके हाथ में बीयर के केन जैसी कोई वस्तु दिखाई दे रही थी. मामले की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व स्थानीय जिलाधिकारी से हुई. डिप्टी सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू करने आदेश दिए हैं. कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है.

दो सदस्यीय कमेटी गठित : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. हमने तुरंत आरोपी चिकित्सा अधीक्षक को संबंधित सीएचसी से हटा दिया है. फिलहाल उन्हें सीएमओ लखीमपुर खीरी कार्यालय से संबद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है. जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार इस जांच कमेटी में शामिल हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर मांगी गई है. रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषी अधीक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. किसी भी चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी द्वारा की गई अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.यह भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री बोले- राहुल गांधी और अखिलेश यादव का गठबंधन सुपर फ्लॉप, मेरी ओर से जीरो नंबर

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- राहुल गांधी का कोई अस्तित्व नहीं, यूपी में बीजेपी जीतेगी 80 सीटें

लखनऊ : बीते दिनों लखीमपुर खीरी जिले में सीएचसी अधीक्षक के वायरल वीडियो को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त रूख अपनाते हुए सीएचसी अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए हैं. लखीमपुर खीरी स्थित गोला के कुम्भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गणेश कुमार के एक वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है. आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उनके हाथ में बीयर के केन जैसी कोई वस्तु दिखाई दे रही थी. मामले की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व स्थानीय जिलाधिकारी से हुई. डिप्टी सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने एवं दो सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच शुरू करने आदेश दिए हैं. कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है.

दो सदस्यीय कमेटी गठित : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. हमने तुरंत आरोपी चिकित्सा अधीक्षक को संबंधित सीएचसी से हटा दिया है. फिलहाल उन्हें सीएमओ लखीमपुर खीरी कार्यालय से संबद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है. जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार इस जांच कमेटी में शामिल हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर मांगी गई है. रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषी अधीक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. किसी भी चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी द्वारा की गई अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.यह भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री बोले- राहुल गांधी और अखिलेश यादव का गठबंधन सुपर फ्लॉप, मेरी ओर से जीरो नंबर

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- राहुल गांधी का कोई अस्तित्व नहीं, यूपी में बीजेपी जीतेगी 80 सीटें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.