रायबरेली : यूपी के रायबरेली में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान सीएचसी में मिली खामियां मिलने के बाद डिप्टी सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए. मौके पर पहुंचकर डिप्टी सीएम ने हाजिरी रजिस्टर भी देखा. इस दौरान लापरवाही बरतने पर उन्होंने फटकार भी लगाई.
" आपकी सेवा, मेरा उद्देश्य"
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) July 18, 2024
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां, रायबरेली पहुंचकर, जन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए।@narendramodi@PMOIndia@BJP4India@BJP4UP pic.twitter.com/BgtIZuu5le
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह अचानक जैसे ही डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का काफिला बछरावां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम ने मौके पर मुआयना करके देखा तो सीएचसी में मौजूद 41 स्टाफ कर्मियों में से 11 स्टाफ अनुपस्थित मिले. यही नहीं अस्पताल परिसर में गंदगी व अवैध वाहनों की पार्किंग पर भी ब्रजेश पाठक ने सीएचसी अधीक्षक जे जैसल को खरी खोटी सुनाई और अनुपस्थित रहने वाले स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए. रजिस्टर की चेकिंग के दौरान उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद मरीजों व उनके परिजनों का भी हाल जाना. उन्होंने एक मरीज का पर्चा खुद जाकर बनवाया. साथ ही केंद्र के स्टाफ को समय से अस्पताल आने की सलाह भी दी. इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया.
" आपकी सेवा ही मेरा परम उद्देश्य है"@narendramodi@PMOIndia@BJP4India@BJP4UP pic.twitter.com/7170loPqdx
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) July 18, 2024
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब डिप्टी सीएम ने अचानक से किसी स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण किया हो. इससे पहले भी वह इसी बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण कर चुके हैं और यहां पर कमियों को देखकर सीएचसी अधीक्षक से कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक स्वास्थ्य केंद्र की हालत जस की तस बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे मेरठ, डॉक्टर के केबिन में गंदगी देखकर हुए नाराज