बालोद: बालोद के गुंडरदेही में सेन समाज की जयंती का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसमें डिप्टी सीएम अरुण शाव शामिल हुए. उन्होंने यहां नक्सलवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी और पूर्ववर्ती बघेल सरकार को घेरने की कोशिश की. अरुण साव ने कहा कि बीते पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने नक्सलियों को पालने और पोसने का काम किया. बस्तर के साथ अन्याय किया गया. जब से बीजेपी की सरकार राज्य में आई है तब से हम बस्तर के विकास की ओर ध्यान दे रहे हैं.
कांग्रेस ने कभी बस्तर के विकास के बारे में नहीं सोचा: डिप्टी सीएम अरुण साव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दौर में बस्तर के लोगों के साथ अन्याय किया गया. अब बस्तर का विकास हो रहा है. कांग्रेस के लोग कभी नहीं चाहते कि बस्तर का विकास हो. बस्तरवासियों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिले.
"हमारे जवान जब नक्सलवाद को खत्म करने में उपलब्धियां हासिल करते हैं तो कांग्रेस के नेता उस पर सवाल उठाते हैं. अभी पीडिया के मुठभेड़ पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं": अरुण साव, डिप्टी सीएम
मोदी राज में महिलाओं को अधिकार मिला: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि" मोदी सरकार में महिलाओं को आगे बढ़ने का अधिकार मिला है. साय सरकार ने महतारी वंदन योजना लाकर माताओं का सम्मान करने का काम किया है. सेन जी महाराज हमें सदैव प्रेरणा देते आए हैं. पहले बेटियां आयोजन से दूर रहती थी लेकिन आज के दौर में वह आयोजन का हिस्सा हैं. महतारी वंदन से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं मील का पत्थर साबित हुई है"
छत्तीसगढ़ बन सकता है नंबर वन राज्य: डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस दौरान दावा किया कि छत्तीसगढ़ आने वाले दिनों में नंबर वन राज्य बन सकता है. सेन समाज आज हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रहा है. मोदी जी ने समाज का सम्मान बढ़ाते हुए कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम किया है. छत्तीसगढ़ के लोग बड़े आराम से मिलजुलकर रहते हैं. ईमानदारी से मेहनत करना जानते हैं. हमारे पास इतनी ताकत है हम देश का नंबर वन राज्य बन सकते हैं.
"बालोद एक ऐसा क्षेत्र है जहां सेन समाज में सबसे ज्यादा एकजुटता देखने को मिलती है": मोना सेन, फिल्म कलाकार और सेन समाज के महिला विंग की अध्यक्ष
सेन समाज के लोगों का किया सम्मान: डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस मौके पर सेन समाज के उन सदस्यों को सम्मानित किया जो लगातार समाज में उल्लेखनीय काम करते हैं.