दुर्ग: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव शनिवार को दुर्ग दौरे पर रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने चरोदा के भाठापारा में 26 करोड़ 69 लाख रुपए के लागत के 144 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. इनमें 23 करोड़ 29 लाख रुपए के 128 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 3 करोड़ 40 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं. दुर्ग के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और ललित चंद्राकर भी लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए.
भाजपा के शासन काल में लगातार हो रहा विकास: इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों, जवानों और महिलाओं सहित सभी वर्गों का सतत् विकास कर रही है. भिलाई चरोदा नगर निगम को लगातार हम विकास कार्यों के लिए पैसा आवंटन कर रहे हैं. जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है. तब से लगातार विकास हो रहा है. अरुण साव ने भिलाई चरोदा के लोगों को भरोसा दिलाया कि वहां के विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी.
144 विकास कार्यों का भूमिपूजन: आगे अरुण साव ने कहा कि 26 करोड़ 69 लाख रुपये लागत के 144 कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया गया. प्रधानमंत्री आवास की चाबी और सिलाई मशीन लोगों को सौंपी गई है. इस वार्ड के खेल के मैदान के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. भिलाई चरोदा नगर निगम के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा है.जब से हमारी सरकार राज्य में बनी है, स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम कर रहे हैं.
साय सरकार ने किसानों के हित में काम किया: धान खरीदी को लेकर उन्होंने कांग्रेस को घेरा.अरुण साव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है. जिन लोगों ने किसानों को धोखा देने और ठगने का काम किया है.उन लोगों को किसानों के हित में बोलने का कोई हक नहीं है. जब से हमारी सरकार राज्य में बनी है. किसानों को 2 साल का बकाया बोनस एक बार में हमारी सरकार के द्वारा दिया गया. 5 सालों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोनस नहीं दिया. हमारी सरकार ने एक मुश्त किसानों को पैसा पूरा दे दिया. हमारी सरकार किसानों के विकास का काम कर रही है.