ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- भाजपा जीती तो देश को 100 वर्ष आगे ले जाने की नींव रखेगी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने उन्नाव में पहुंचकर सांसद और भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज के समर्थन में बूथ सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 8:42 PM IST

उन्नावः भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से प्रत्याशी साक्षी महाराज के पक्ष में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. विधानसभा पुरवा के मौरावां स्थित राम लीला मैदान में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में केशव प्रसाद मौर्य ने साक्षी महाराज को जिताकर मोदी के हाथों को मजबूत करने की बूथ अध्यक्षों से अपील की. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में मोदी की जीत देश को 100 वर्ष आगे ले जाने की नींव रखेगी. ये चुनाव विकसित भारत की गारंटी वाला चुनाव है. जिस प्रकार 2014 के बाद हर चुनाव में भाजपा ने पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज की है. इस बार पुनः मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटें जीत देश में एक सशक्त राष्ट्रवादी सरकार बनाने जा रही है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक बूथ का अध्यक्ष और हर एक कार्यकर्ता भाजपा की नींव का मजबूत स्तम्भ है. प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर अथक परिश्रम कर पहले से भी अधिक वोटों से भाजपा को जिताने हेतु दृढ़ संकल्पित है. जिस प्रकार 2019 में अभूतपूर्व विजय के बाद भाजपा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया. 2024 में मोदी के नेतृत्व में बनने वाली सशक्त भाजपा सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी भारत का हिस्सा बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास करेगी.

वहीं, प्रत्याशी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि मोदी की कथनी और करनी में जरा सा भी अंतर नहीं है. जनता को उनकी हर बात पर विश्वास है 2014 में सरकार बनाने के बाद से उन्होंने जन-जन को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. वहीं, इसके पहले सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्या भाजपा प्रत्याशी साक्षी महराज व विधायक अनिल सिंह ने स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक रजनीश वर्मा ने किया.



उन्नावः भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से प्रत्याशी साक्षी महाराज के पक्ष में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. विधानसभा पुरवा के मौरावां स्थित राम लीला मैदान में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में केशव प्रसाद मौर्य ने साक्षी महाराज को जिताकर मोदी के हाथों को मजबूत करने की बूथ अध्यक्षों से अपील की. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में मोदी की जीत देश को 100 वर्ष आगे ले जाने की नींव रखेगी. ये चुनाव विकसित भारत की गारंटी वाला चुनाव है. जिस प्रकार 2014 के बाद हर चुनाव में भाजपा ने पहले से अधिक सीटों के साथ जीत दर्ज की है. इस बार पुनः मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटें जीत देश में एक सशक्त राष्ट्रवादी सरकार बनाने जा रही है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक बूथ का अध्यक्ष और हर एक कार्यकर्ता भाजपा की नींव का मजबूत स्तम्भ है. प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर अथक परिश्रम कर पहले से भी अधिक वोटों से भाजपा को जिताने हेतु दृढ़ संकल्पित है. जिस प्रकार 2019 में अभूतपूर्व विजय के बाद भाजपा ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया. 2024 में मोदी के नेतृत्व में बनने वाली सशक्त भाजपा सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी भारत का हिस्सा बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास करेगी.

वहीं, प्रत्याशी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि मोदी की कथनी और करनी में जरा सा भी अंतर नहीं है. जनता को उनकी हर बात पर विश्वास है 2014 में सरकार बनाने के बाद से उन्होंने जन-जन को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. वहीं, इसके पहले सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्या भाजपा प्रत्याशी साक्षी महराज व विधायक अनिल सिंह ने स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक रजनीश वर्मा ने किया.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.