कानपुर: यूपी के कानपुर में सोमवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से पत्रकारों ने पूछा कि गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि यह सवाल तो उनकी सास या साले से जाकर आपको पूछना चाहिए. मेरे पास इसका कोई सटीक जवाब नहीं है, न ही वह किसी तरीके से संपर्क में हैं.
सोमवार को कानपुर आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यह तंज उसे समय कसा, जब वह एक निजी होटल में भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे.
UP में भाजपा 80 सीटें जीतेगी
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा के सामने किसी तरीके का विपक्ष नहीं है, या यूं कहें विपक्ष पूरी तरह शून्य है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर भाजपा 80 में से 80 सीटें जीतेगी. हालांकि, जब उनसे यह सवाल किया गया कि भाजपा की ओर से किसी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया गया है तो उन्होंने कहा कि हम इस सवाल के जवाब में तो कुछ नहीं कहेंगे पर भाजपा की जो विचारधारा है, उसके तहत हम सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास ही चाहते हैं.
अब बेटियां रात 12 बजे कॉफी पीने जा सकती हैं
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को जमकर कोसा. कहा कि जब सपा की सरकार उत्तर प्रदेश में थी, तब लोग अपनी बेटियों से कहते थे कि शाम होते ही बेटी घर आ जाना. जबकि भाजपा की जो सरकार है, उसमें महिला सुरक्षा पर जो काम किया गया है, उसके तहत आज हमारी बेटियां रात में 12 बजे भी अपने घर से कॉफी पीने जा सकती हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सरकार में दुकानों, मकानों पर कब्जे आम बात थी. इतने मामले सामने होते थे कि सरकार उन्हें ही खत्म नहीं कर पाती थी. जबकि हमारे भाजपा की सरकार में दुकानदार से लेकर आम जन पूरी तरीके से सुरक्षित हैं.
घोषणा पत्र की उपलब्धियां की गिनाईं
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को कानपुर में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र की उपलब्धियां गिनाईं. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार ने जो घोषणा पत्र बनाया है, उसके एक-एक वादे को हम पूरा करेंगे. वार्ता के दौरान कानपुर से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी विधायक सुरेंद्र मैथानी उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.