ETV Bharat / state

मोबाइल खोने पर नहीं लगाने पड़ेंगे थाने के चक्कर; घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत, फोन ढूंढ कर पुलिस भेजेगी SMS - CEIR portal - CEIR PORTAL

केंद्र सरकार के एक पोर्टल के जरिए आप अपने खोए हुए मोबाइल की डिटेल भर उसे सर्विलांस पर लगवा सकते हैं. उसे पुलिस कब कैसे ढूंढेगी उसकी हर जानकारी आपको SMS के जरिए मिलती रहेगी.

खोया हुआ फोन अब सरकार ढूंढ कर देगी
खोया हुआ फोन अब सरकार ढूंढ कर देगी (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 5:08 PM IST

लखनऊ: मोबाइल खोना या फिर चोरी होना, एक आम समस्या बन चुकी है. अक्सर भीड़भाड़ इलाकों, बाजार या फिर किसी समारोह में या तो मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी कर लिया जाता है. इसके बाद उसे ढूंढने के लिए पुलिस थानों के चक्कर लगाते-लगाते पीड़ित थक जाते हैं. फिर इंतजार करता है कि शायद पुलिस उसका मोबाइल ढूंढ ले.

अब इस समस्या के निदान के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के CEIR पोर्टल लांच हुआ है. यह आपके खोए हुए मोबाइल की रिकवरी के लिए आपकी मदद करेगा. यह एक केंद्रीय प्रणाली है, जो IMEI की मदद से मोबाइल को ट्रेस करती है.

कैसे करें इसका उपयोग: यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, तो मोबाइल खोने की स्थिति में आपको UPCOP एप्लिकेशन के जरिए लॉस्ट आर्टिकल रिपोर्ट (LAR) दर्ज करनी होगी.

  • इसके बाद आपको CEIR पोर्टल www.ceir.gov.in पर जाना होगा.
  • पोर्टल में block stolen/lost mobile पर जाएं.
  • आपके द्वारा UPCOP में दर्ज की गई LAR के पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद CEIR पोर्टल में आप अप नी LAR रिपोर्ट अपलोड करें.
  • आधार कार्ड की कॉपी CEIR पर अपलोड करें.
  • खोए हुए मोबाइल फोन के बिल की प्रति CEIR पोर्टल पर अपलोड करें.
  • पोर्टल में अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा.
  • जब आप पोर्टल पर ये सभी जानकारी उपलब्ध करा देंगे, तो आपको मोबाइल ढूंढने से संबंधित अपडेट आपको SMS के माध्यम से मिलता रहेगा.
  • फोन मिलने पर आपको संबंधित थाने से आपको SMS के माध्यम से जानकारी दी जाएगी और फिर सुपुर्द कर दिया जाएगा.

लखनऊ: मोबाइल खोना या फिर चोरी होना, एक आम समस्या बन चुकी है. अक्सर भीड़भाड़ इलाकों, बाजार या फिर किसी समारोह में या तो मोबाइल खो जाता है या फिर चोरी कर लिया जाता है. इसके बाद उसे ढूंढने के लिए पुलिस थानों के चक्कर लगाते-लगाते पीड़ित थक जाते हैं. फिर इंतजार करता है कि शायद पुलिस उसका मोबाइल ढूंढ ले.

अब इस समस्या के निदान के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के CEIR पोर्टल लांच हुआ है. यह आपके खोए हुए मोबाइल की रिकवरी के लिए आपकी मदद करेगा. यह एक केंद्रीय प्रणाली है, जो IMEI की मदद से मोबाइल को ट्रेस करती है.

कैसे करें इसका उपयोग: यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, तो मोबाइल खोने की स्थिति में आपको UPCOP एप्लिकेशन के जरिए लॉस्ट आर्टिकल रिपोर्ट (LAR) दर्ज करनी होगी.

  • इसके बाद आपको CEIR पोर्टल www.ceir.gov.in पर जाना होगा.
  • पोर्टल में block stolen/lost mobile पर जाएं.
  • आपके द्वारा UPCOP में दर्ज की गई LAR के पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद CEIR पोर्टल में आप अप नी LAR रिपोर्ट अपलोड करें.
  • आधार कार्ड की कॉपी CEIR पर अपलोड करें.
  • खोए हुए मोबाइल फोन के बिल की प्रति CEIR पोर्टल पर अपलोड करें.
  • पोर्टल में अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा.
  • जब आप पोर्टल पर ये सभी जानकारी उपलब्ध करा देंगे, तो आपको मोबाइल ढूंढने से संबंधित अपडेट आपको SMS के माध्यम से मिलता रहेगा.
  • फोन मिलने पर आपको संबंधित थाने से आपको SMS के माध्यम से जानकारी दी जाएगी और फिर सुपुर्द कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मोबाइल चोरी होने पर अब थाने का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, घर बैठे दर्ज कराएं शिकायत

यह भी पढ़ें : राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर फिर चोरी, राष्ट्रपति वीरता पदक सहित लाखों के जेवरात गायब




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.