ETV Bharat / state

ट्रेनों पर कोहरे की मार, अंबाला से गुजरने वाली 12 से ज्यादा ट्रेनें लेट, मुसाफिर परेशान - घने कोहरे से ट्रेन लेट

Dense Fog impact : सितमगर सर्दी और फॉग के चलते ट्रेनों पर खासा असर पड़ा है. अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब 12 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही है और मुसाफिरों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.

Dense Fog impact Trains Late in Haryana Ambala Railway Station
2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2024, 5:27 PM IST

कोहरे के चलते 12 से ज्यादा ट्रेनें लेट

अंबाला : उत्तर भारत में इस वक्त सर्दी के सितम के साथ कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. आम जनजीवन पर इसका खासा असर पड़ रहा है. शायद ही कोई हो जिसके डेली रूटीन पर इसका असर ना आया हो. कोहरे के चलते सड़कों पर ट्रैफिक रेंग-रेंगकर चल ही रहा है, फ्लाइट्स भी लगातार डिले चल रही है, वहीं जो लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं, उन्हें भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

12 से ज्यादा ट्रेनें लेट : कोहरे के चलते अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 12 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित वक्त के बजाय एक घंटे से लेकर 7 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है. एक तो कोहरा और ऊपर से ठंड, दोनों से यात्री ऐसे ही परेशान है लेकिन रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद भी परेशानी कम नहीं हो रही है. ट्रेनें लेट है जिसके चलते लोगों को स्टेशन पर ही घंटों ट्रेन के इंतजार में समय काटना पड़ रहा है.

लेट होने पर रिफंड ले सकते हैं मुसाफिर : अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक राम ने बताया कि घने कोहरे के चलते दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से चल रही है. इसमें लुधियाना से अंबाला आने वाली लुधियाना-अंबाला स्पेशल 10 घंटे देरी से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पहुंची है. इसी तरह कानपुर सेंट्रल से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन 4 घंटे, जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. पुणे से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन 4 घंटे देरी से चल रही है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए अपनी तरफ से माकूल इंतजाम किए हैं. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के सभी वेटिंग हॉल्स में यात्रियों के बैठने के सभी इंतजाम मौजूद है. साथ ही साफ-सफाई का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि रेलवे के रूल्स के मुताबिक अगर कोई ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है तो मुसाफिर चाहे तो अपना रिफंड भी ले सकता है.

ये भी पढ़ें : चलती ट्रेन में लटका चोर, थप्पड़ मारते रहे यात्री, ऐसे बची जान

कोहरे के चलते 12 से ज्यादा ट्रेनें लेट

अंबाला : उत्तर भारत में इस वक्त सर्दी के सितम के साथ कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. आम जनजीवन पर इसका खासा असर पड़ रहा है. शायद ही कोई हो जिसके डेली रूटीन पर इसका असर ना आया हो. कोहरे के चलते सड़कों पर ट्रैफिक रेंग-रेंगकर चल ही रहा है, फ्लाइट्स भी लगातार डिले चल रही है, वहीं जो लोग ट्रेन से सफर कर रहे हैं, उन्हें भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

12 से ज्यादा ट्रेनें लेट : कोहरे के चलते अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 12 से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित वक्त के बजाय एक घंटे से लेकर 7 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है. एक तो कोहरा और ऊपर से ठंड, दोनों से यात्री ऐसे ही परेशान है लेकिन रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद भी परेशानी कम नहीं हो रही है. ट्रेनें लेट है जिसके चलते लोगों को स्टेशन पर ही घंटों ट्रेन के इंतजार में समय काटना पड़ रहा है.

लेट होने पर रिफंड ले सकते हैं मुसाफिर : अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक राम ने बताया कि घने कोहरे के चलते दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से चल रही है. इसमें लुधियाना से अंबाला आने वाली लुधियाना-अंबाला स्पेशल 10 घंटे देरी से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पहुंची है. इसी तरह कानपुर सेंट्रल से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन 4 घंटे, जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चल रही है. पुणे से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन 4 घंटे देरी से चल रही है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए अपनी तरफ से माकूल इंतजाम किए हैं. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के सभी वेटिंग हॉल्स में यात्रियों के बैठने के सभी इंतजाम मौजूद है. साथ ही साफ-सफाई का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि रेलवे के रूल्स के मुताबिक अगर कोई ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट है तो मुसाफिर चाहे तो अपना रिफंड भी ले सकता है.

ये भी पढ़ें : चलती ट्रेन में लटका चोर, थप्पड़ मारते रहे यात्री, ऐसे बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.