ETV Bharat / state

Delhi: गाजियाबाद में डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या पहुंची 117 - DENGUE IN GHAZIABAD

गाजियाबाद में डेंगू के केस बढ़ रहे हैं. शहर में मरीजों की संख्या 117 तक पहुंच गई है.

गाजियाबाद में डेंगू के मरीजों की संख्या 117 पहुंची
गाजियाबाद में डेंगू के मरीजों की संख्या 117 पहुंची (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2024, 5:47 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में इस साल अब तक डेंगू के कुल 117 मामलों की पुष्टि हुई है. मौजूदा समय में अस्पतालों में केवल 10 मरीज भर्ती है. जिनका इलाज चल रहा है. जिन क्षेत्रों में डेंगू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहां रोस्टर के मुताबिक फॉगिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू को लेकर लोगों को जागरुक कर रही हैं. सीएमओ के मुताबिक तेज बुखार, सिर दर्द, शरीर में चकते पड़ना और आंखों में दर्द होना डेंगू के प्रमुख लक्षण है. बीते एक हफ्ते में गाजियाबाद में डेंगू के 37 मामले सामने आए हैं.

कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन के मुताबिक गाजियाबाद की जिला एमजी अस्पताल में बुखार के प्रत्येक मरीज की एलाईजा जांच निशुल्क की जा रही है. प्रतिदिन तकरीबन 100 से अधिक बुखार के मरीजों की जांच की जा रही है. जिसमें से दो से तीन मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. फिलहाल गाजियाबाद में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है. मौजूदा समय में कल 10 डेंगू के मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. हालांकि, अस्पताल में मैं भारती सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है जिनका इलाज चल रहा है. कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है.

डेंगू बेस्ड एक्टिविटी रैपिड रिस्पांस टीम सतर्क: जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक जिले में सामने आ रहे डेंगू के प्रत्येक केस पर केस बेस्ड एक्टिविटी के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का भ्रमण सुनिश्चित कराया जा रहा है. जिले में सामने आ रहे डेंगू के प्रत्येक केस की जानकारी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम विकास विभाग को उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उनके द्वारा अपने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम और बचाव के लिए कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके. क्षेत्रीय आशाओं, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू से बचाव और रोकथाम को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क जांच जरूर कराएं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले साल वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, राजेंद्र नगर, विजय नगर में डेंगू के अधिक मामले सामने आए थे. इन सभी क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार सुबह और शाम नगर निकायों के माध्यम से फॉगिंग कराई जा रही है. यही वजह है की इन क्षेत्रों में इस साल डेंगू के मामलों में कमी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में तेजी से फैल रहा डेंगू, तीन हफ्ते में मिले 1450 नए मरीज, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर

गाजियाबाद: गाजियाबाद में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में इस साल अब तक डेंगू के कुल 117 मामलों की पुष्टि हुई है. मौजूदा समय में अस्पतालों में केवल 10 मरीज भर्ती है. जिनका इलाज चल रहा है. जिन क्षेत्रों में डेंगू के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहां रोस्टर के मुताबिक फॉगिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू को लेकर लोगों को जागरुक कर रही हैं. सीएमओ के मुताबिक तेज बुखार, सिर दर्द, शरीर में चकते पड़ना और आंखों में दर्द होना डेंगू के प्रमुख लक्षण है. बीते एक हफ्ते में गाजियाबाद में डेंगू के 37 मामले सामने आए हैं.

कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन के मुताबिक गाजियाबाद की जिला एमजी अस्पताल में बुखार के प्रत्येक मरीज की एलाईजा जांच निशुल्क की जा रही है. प्रतिदिन तकरीबन 100 से अधिक बुखार के मरीजों की जांच की जा रही है. जिसमें से दो से तीन मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. फिलहाल गाजियाबाद में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है. मौजूदा समय में कल 10 डेंगू के मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. हालांकि, अस्पताल में मैं भारती सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है जिनका इलाज चल रहा है. कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है.

डेंगू बेस्ड एक्टिविटी रैपिड रिस्पांस टीम सतर्क: जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक जिले में सामने आ रहे डेंगू के प्रत्येक केस पर केस बेस्ड एक्टिविटी के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का भ्रमण सुनिश्चित कराया जा रहा है. जिले में सामने आ रहे डेंगू के प्रत्येक केस की जानकारी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम विकास विभाग को उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उनके द्वारा अपने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम और बचाव के लिए कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके. क्षेत्रीय आशाओं, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू से बचाव और रोकथाम को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क जांच जरूर कराएं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले साल वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, राजेंद्र नगर, विजय नगर में डेंगू के अधिक मामले सामने आए थे. इन सभी क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार सुबह और शाम नगर निकायों के माध्यम से फॉगिंग कराई जा रही है. यही वजह है की इन क्षेत्रों में इस साल डेंगू के मामलों में कमी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में तेजी से फैल रहा डेंगू, तीन हफ्ते में मिले 1450 नए मरीज, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.