जींद: हरियाणा में लगातार डेंगू और मलेरिया की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग लगातार फील्ड में कसरत कर रहा है. बावजूद इसके केस लगातार सामने आ रहे हैं. अब मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को दस नए डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है. जिनमें एक निजी चिकित्सका मां व बेटा शामिल हैं.
10 नए मामले: विभाग को मिली रिपोर्ट में जींद निवासी 21 वर्षीय युवक, सफीदों निवासी दस वर्षीय बच्चा, मांडी कलां निवासी 14 वर्षीय किशोर, शाहपुर निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति, नरवाना निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति, उचाना निवासी 64 वर्षीय महिला, जींद निवासी नौ वर्षीय बच्ची, मुआना निवासी 15 वर्षीय किशोर, दनौदा निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति, जुलाना निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति, जुलाना निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, पाजू खुर्द निवासी 18 वर्षीय युवती जींद निवासी 71 वर्षीय वृद्धा शामिल है. जिला में 77 डेंगू पॉजिटिव, चार मलेरिया पॉजिटिव आ चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: जिले में सबसे ज्यादा वर्ष 2015 में 668 डेंगू के मामले सामने आए थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान से साल दर साल डेंगू का प्रकोप कम होता चला गया. विभाग की तरफ से सितंबर, अक्टूबर व नवंबर माह डेंगू के लिए पीक सीजन माना जाता है. डेंगू का मच्छर साफ पानी पर पनपता है. यह मौसम मच्छरों के पनपने लिए पूरी तरह से अनुकूल है. अब एक बार फिर डेंगू और मलेरिया के केस सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.
वर्ष मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया
2015 45 668 0
2016 17 157 15
2017 27 135 0
2018 17 98 0
2019 03 47 0
2020 00 28 1
2021 00 622 1
2022 00 535 1
2023 00 420 5
2024 04 77 00
मरीजों की मुफ्त जांच: डेंगू व मलेरिया के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश पांचाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू व मलेरिया की जांच मुफ्त करता है. विभाग की 250 से अधिक टीमें फील्ड में हैं. जो लगातार फीवर मास सर्वे कर रही हैं. लोगों को लगातार मौसमी बीमारियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है. जहां भी लार्वा मिला है, वहां मौके पर ही नष्ट किया गया है. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की टीमें बुखार पीड़ितों की लगातार स्लाइड बना रही हैं. आमजन को चाहिए कि वो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
ये भी पढे़ं: जींद में स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के साथ मिले मलेरिया के केस, 58 हुई मरीजों की संख्या
ये भी पढे़ं:जींद में फिर मिले डेंगू-मलेरिया के मरीज, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय